Mohammad Rizwan Reacts on Champions Trophy controversy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली हुई है, जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी। भारत का नाम भी इसमें शामिल है। लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो टीम को टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेगी। ऐसे में टूर्नामेंट के किसी और देश में शिफ्ट होने के भी आसार नजर आ रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पाकिस्तान आने के लिए खास संदेश दिया है।
मोहम्मद रिजवान का केएल राहुल और सूर्यकुमार के लिया खास मैसेज
बता दें कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने के लिए आईसीसी को पत्र लिखा है। वहीं, पीसीबी 2023 एशिया कप की तरह इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी किसी दूसरे देश के साथ शेयर नहीं करना चाहता। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिखित स्पष्टीकरण मांगा है और वे अपनी सरकार को भी इसमें शामिल करने के लिए तैयार हैं।
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में सूर्यकुमार यादव से एक फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान ना जाने की वजह पूछी थी और उन्होंने कहा था कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। चैंपियंस ट्रॉफी के विवाद पर मोहम्मद रिजवान से प्रतिक्रिया देने को कहा गया और उन्होंने कहा,
केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव सभी का स्वागत है। जो भी खिलाड़ी आएंगे, हम उनका स्वागत करेंगे। यह हमारा फैसला नहीं है, यह पीसीबी का फैसला है। जो भी फैसला होगा, उम्मीद है कि वे सभी चर्चा करेंगे और सही फैसला लेंगे। लेकिन हमें उम्मीद है कि अगर भारतीय खिलाड़ी आएंगे, तो हम उनका स्वागत करेंगे।
गौरतलब हो कि 2023 में जब भारत ने वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, तो पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आई थी। उन्होंने भारत के पांच अलग-अलग देशों में मुकाबले खेले थे। हालांकि, पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी।
दक्षिण अफ्रीका में शिफ्ट हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने के लिए नहीं मानता, तो ऐसे में आईसीसी टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका में शिफ्ट कर सकती है। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान टीम आपत्ति जता सकती है और वो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना कर सकती है।