Fans React on Pakistan Series Win: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। पाकिस्तान टीम के इस दौरे की शुरुआत तीन मैचों की वनडे सीरीज से हुई। सीरीज का तीसरा मुकाबला आज पर्थ में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। 22 सालों के लम्बे इंतजार के बाद पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती है।
गौरतलब हो कि सीरीज के पहले मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था। इसके बाद पाकिस्तान ने बेहतरीन वापसी करते हुए अगले दोनों वनडे मैचों में जीत दर्ज की। पाकिस्तान की इस सफलता का श्रेय टीम के नए व्हाइट बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
पाकिस्तान की वनडे सीरीज जीत पर मोहम्मद रिजवान को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(रिज-वोन की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम एकजुट है। आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बेहतरीन लीडर मिल गया।)
(ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में खुशी के पल।)
(उन्होंने अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से अविश्वसनीय चीजें।)
(पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके प्रशंसकों को बधाई।)
(22 साल बाद ऐतिहासिक जीत पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बधाई। अविश्वसनीय दृढ़ता का प्रदर्शन। इस जीत को पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा। शाबाश, पाकिस्तान टीम। पूरे देश को बधाई।)
(ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बधाई। मोहम्मद रिजवान की शानदार कप्तानी, उनका आक्रामक रवैया पसंद आया।)
पर्थ में खेले गए इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि टीम के लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 31.5 ओवरों में 140 रन पर ढेर हो गई थी। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट हासिल किए।
टारगेट का पीछा करते हुए मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी के बल्लेबाजों ने अच्छा खेला। टीम ने 27वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।