PCB Big Annoucement for Pakistani fans: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने के आईसीसी के सामने प्रस्ताव भी रखा है। हालांकि, आईसीसी की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई बड़ी प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसी बीच पीसीबी ने पाकिस्तानी फैंस के लिए एक बड़ा ऐलान किया।
पाकिस्तानी फैंस को पीसीबी से मिली गुड न्यूज
दरअसल, गुरुवार को पीसीबी ने घोषणा करते हुए बताया कि घरेलू फैंस चैंपियंस ट्रॉफी का दीदार करीब से कर सकते हैं। बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स पर ट्वीट में लिखा,
तैयार हो जाओ, पाकिस्तान। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कार्दू, मुर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा। 16-24 नवंबर तक ओवल में 2017 में सरफराज अहमद द्वारा उठाई गई ट्रॉफी की एक झलक देखें।
बता दें कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पिछली बार 2017 में हुआ था, तब पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
पाकिस्तान पिछले कई महीनों से चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की तैयारियां कर रहा है। इसके लिए उसे आईसीसी से बड़ा बजट भी मिला है। बीसीसीआई के फैसले के बाद पीसीबी की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रहीं। ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि अगर पीसीबी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने के लिए तैयार नहीं होता, तो आईसीसी टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीका में भी कर सकती है।
पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर बीसीसीआई के इस कड़े रुख से खुश नजर नहीं आ रहे। मोहम्मद आमिर ने तो यहां तक कहा कि ये क्रिकेट का नुकसान है। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर देना चाहिए। जब बाकी टीमें आने को तैयार हैं, तो भारत का ये फैसला बचकाना लगता है।
दूसरी तरफ, आईसीसी द्वारा अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है। पीसीबी ने काफी समय पहले ही टूर्नामेंट का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को भेज दिया था। इस विवाद के चलते शेड्यूल के ऐलान में देरी हो रही है।