Champions Trophy 2025: क्रिकेट फैंस अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये टूर्नामेंट आखिरी पर 2017 में खेला था, तब पाकिस्तान ने फाइनल में टीम इंडिया को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस बार पाकिस्तान टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन बनकर मैदान पर उतरेगी। हालांकि, भारतीय टीम के टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की संभावना ना के बराबर है। इसी वजह से आईसीसी टूर्नामेंट को किसी और वेन्यू पर भी शिफ्ट कर सकती है।
वहीं, पाकिस्तान काफी समय पहले से बीसीसीआई को मनाने में जुटा हुआ है। लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही साफ कह दिया है कि वो भारत सरकार की इजाजत के बिना अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। दोनों देशों के आपसी रिश्ते पिछले काफी सालों से खराब हैं। भारत सरकार खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती।
PCB ने बीसीसीआई के सामने रखी बड़ी पेशकश
इसी बीच पीसीबी ने भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बीसीसीआई को एक बड़ा प्रस्ताव दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने और पाकिस्तान में टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए बहुत उत्सुक है। पीसीबी ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर वादा किया है कि यदि टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में नहीं रुकना चाहती, तो वो हर मैच के बाद टीम को भारत (चंडीगढ़ या दिल्ली) लौटने में सहायता प्रदान करेंगे।
अब ये देखने वाली बात होगी कि बीसीसीआई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस प्रस्ताव पर क्या प्रतिक्रिया देती है। उम्मीद तो यही जताई जा रही कि बीसीसीआई अपने फैसले पर डटी रहेगी। आईसीसी की ओर से इसे लेकर क्या रिएक्शन होगा, ये भी काफी अहम रहेगा।
मालूम हो कि आईसीसी द्वारा टूर्नामेंट के लिए बजट काफी पहले से पास कर दिया गया था। पाकिस्तान में कई स्टेडियमों का नवीनीकरण किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। पीसीबी द्वारा टूर्नामेंट का शेड्यूल का ड्राफ्ट पहले ही आईसीसी को भेजा चुका है। हालांकि, अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ है।