पाकिस्तान टीम के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, PCB चेयरमैन की हुई तरक्की; जय शाह की जगह संभाली कुर्सी 

मोहसिन नकवी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
मोहसिन नकवी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Mohsin Naqvi Becomes ACC President: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले लम्बे समय से अपने बुरे प्रदर्शन के चलते काफी ज्यादा टारगेट हो रही है। उसके देश के लोग और पूर्व क्रिकेटर्स ही अपनी टीम को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं। हालांकि, इसी बीच पाकिस्तान टीम के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी को एक और पद मिल गया है। नकवी को एशियन क्रिकेट काउंसिल का प्रेजिडेंट बना दिया गया है। उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह की जगह ली है।

Ad

ACC के प्रेजिडेंट बने मोहसिन नकवी

बता दें कि जय शाह मौजूदा समय में आईसीसी के प्रेजिडेंट हैं और उनके जाने के बाद से ये पद खाली था। अब नकवी इस जिम्मेदारी को संभालते हुए नजर आएंगे। पीसीबी के चेयरमैन को ये जिम्मेदारी उस साल सौंपी गई है, जब एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली हुई है। जी हां... इस बार एशिया कप की मेजबानी भारत को मिली है, जो कि टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

Ad

भले ही एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है, लेकिन इसका आयोजन यहां होगा या नहीं, इसे लेकर अभी तक कोई पक्का फैसला नहीं लिया गया है। इसकी वजह ये है क्योंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तानी की मेजबानी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वहां का दौरा नहीं किया था और अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले थे। अब पाकिस्तान टीम भी एशिया कप के अपने सभी मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। ऐसे में एसीसी इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए श्रीलंका या फिर दुबई को न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर चुना जा सकता है।

वहीं, मोहसिन नकवी इस जिम्मेदारी को मिलने के बाद काफी खुश हैं। अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा,

"मैं एशियाई क्रिकेट परिषद की अध्यक्षता ग्रहण करके बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एशिया विश्व क्रिकेट की धड़कन बना हुआ है और मैं खेल के विकास और वैश्विक प्रभाव को बढ़ाने के लिए सभी सदस्यों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। साथ मिलकर, हम नए अवसरों को खोलेंगे, अधिक सहयोग को बढ़ावा देंगे और एशियाई क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मैं अपने कार्यकाल के दौरान एसीसी में उनके नेतृत्व और योगदान के लिए निवर्तमान एसीसी अध्यक्ष को भी अपना हार्दिक धन्यवाद देता हूं।"

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications