Fans Troll PAK Team ODI Series Defeat vs NZ: भारत में आईपीएल का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है तो वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड की सितारों से बिना खेल रही टीम ने मजाक बना दिया है। न्यूजीलैंड की सरजमीं पर खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर इस वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे मैच में भी पटका
दोनों ही टीमों के बीच हैमिल्टन में सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम सीरीज में वापसी के इरादे से उतरी थी। लेकिन यहां भी उन्हें कीवी टीम ने कहीं का नहीं छोड़ा और 84 रन के बड़े अंतर से हराकर सीरीज को अपने खाते में कर लिया है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 292 रन का स्कोर किया। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 208 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई।
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम का इस सीरीज में अब तक लचर प्रदर्शन रहा है। दूसरे मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान से लेकर बाबर आजम, इमाम उल हक जैसे स्टार बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। न्यूजीलैंड की दूसरे दर्जे जैसी नजर आ रही इस टीम के खिलाफ हारने के बाद अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की टीम का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। जहां एक से एक रिएक्शन और मीम्स देखने को मिल रहे हैं।
चलिए इस आर्टिकल में देखते हैं पाकिस्तान की इस हार के बाद टीम का सोशल मीडिया पर कैसा बन रहा है मजाक।
(पेस तो पेस है यार, 150+ गेंदबाज, बाबर किंग है, किंग कर लेगा, PSL सबसे बढ़िया है, पाकिस्तान न्यूजीलैंड स्कूल टीम से हार गया)
(पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी जोक है)
(पाकिस्तान क्रिकेट की कहानी: हारना आदत बन गई है। बाबर आजम और रिजवान ने समस्या का समाधान नहीं किया। सुफियान मुकीम तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिचों पर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन CT में स्पिन विकेटों पर उन्हें बाहर कर दिया गया। गेंदबाजों (नसीम शाह और फहीम अशरफ) ने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन किया।)
(अब तो पिच का बहाना भी नहीं कर सकते)