Social Media Reactions Pakistan Series Loss: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। टीम को न्यूजीलैंड के दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। सीरीज के पांचवें मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। बता दें कि माइकल ब्रेसवेल की अगुवाई वाली टीम ने पांचवें मुकाबले से पहले ही सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी।
पांचवें मुकाबले में मेजबानों ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों की ओर से बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। जेम्स नीशम की खतरनाक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। आलम ये रहा कि पूरी टीम 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 128 रन ही बना पाई। इस टोटल में सबसे अधिक रन कप्तान सलमान आगा (51) ने बनाए। वहीं, नीशम के खाते में 5 विकेट आए।
जवाबी पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और कीवियों ने इस टारगेट को महज 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टिम सेफर्ट ने 38 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 97 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के शामिल रहे।
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान टीम के इस खराब प्रदर्शन को देखकर फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। वो टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते दिख रहे हैं।
पाकिस्तान टीम को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(अब तो दिल भी नहीं करता इस पाकिस्तान की टीम को कुछ बोलें।)
(पाकिस्तान बस नेपाल टीम बनने के करीब है। बस दुआ करते रहिए।)
(पाकिस्तान की टीम अब निश्चित रूप से छोटी टीमों में गिनी जाती है।)
(पाकिस्तान टीम की शानदार जीत, विश्व की सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम। पाकिस्तान कब जीतेगा एक सीरीज जमाना हो गया एक सीरीज जीते।)
(थू है पाकिस्तानी क्रिकेटर और मैनेजमेंट पे। क्या स्टैंडर्ड है पाक बल्लेबाज और गेंदबाजों का, नेपाल टीम से भी गिरा हुआ स्टैंडर्ड है। इसी लिए पाकिस्तान का विश्व में हर फील्ड में बहिष्कार होता है।)