PCB अध्यक्ष को आया गुस्सा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर की लगाई क्लास; जानें क्या है पूरा मामला 

मोहसिन नकवी (बीच में), वकार यूनिस (बाएं), और सलमान नसीर (दाएं) (Photo Credit: X/@TheRealPCB)
मोहसिन नकवी (बीच में), वकार यूनिस (बाएं), और सलमान नसीर (दाएं) (Photo Credit: X/@TheRealPCB)

Mohsin Naqvi's Press Conference: पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार हलचल होती रहती है और इस बीच रविवार सोमवार (5 जुलाई) को पीसीबी ने घरेलू क्रिकेट में कुछ अहम टूर्नामेंट की शुरुआत का ऐलान किया। इस दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर का सवाल पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को पसंद नहीं आया और उन्होंने करारा जवाब दिया। उस रिपोर्टर ने नकवी की क्रिकेट को लेकर जानकरी पर सवाल उठाए थे, जिसका नकवी ने बखूबी जवाब दिया और भरोसा जताया कि उठाए गए कदमों से पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार देखने को मिलेगा।

मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अध्यक्ष के रूप में जका अशरफ की जगह ली, जिन्हें इस साल की शुरुआत में ही अपने पड़ से इस्तीफा दे दिया था। कार्यभार संभालने के बाद नकवी ने कई अहम फैसले लिए, जिसमें से एक बाबर आजम को दोबारा सीमित ओवरों के फॉर्मेट का कप्तान बनाना भी शामिल रहा। हालांकि, उनका यह फैसला कुछ खास साबित नहीं हुआ और पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले राउंड से ही बाहर हो गई।

मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं

सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहसिन नकवी ने रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य काम करने का है और उन्हें इस बारे में फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं। नकवी ने कहा,

"समय बताएगा कि मैं क्रिकेट के बारे में कितना जानता हूं लेकिन काम करने के लिए हैं। मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या कहते हैं लेकिन आप नतीजे देखेंगे। मैं क्रिकेट व्यवस्था को सुधारने और व्यक्तिगत पसंद-नापसंद की इस संस्कृति को खत्म करने के लिए पूर्व खिलाड़ियों को ला रहा हूं।"

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को भारत के साथ-साथ यूएसए के खिलाफ भी हार झेलनी पड़ी, जिसके कारण उसके अभियान का निराशाजनक अंत हुआ। टीम के खराब प्रदर्शन के कारण फैंस भी काफी नाराज नजर आए थे। इसके बाद, पीसीबी ने चयन समिति से वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को हटा दिया था। वहीं, अब क्रिकेट संबंधी मुद्दों के लिए सलाहकार के रूप में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस की नियुक्ति हुई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications