'चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के पाकिस्तान आने को लेकर नहीं होगी कोई चर्चा', पीसीबी चीफ का नया फरमान; खास वजह आई सामने

India v Pakistan - ICC Men
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार टक्कर टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी

PCB Chief instructions regarding India participation in Champions trophy: जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने कमाल किया और 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अब फैंस को अगले आईसीसी टूर्नामेंट का इंतजार है, जो चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में 2025 में खेला जाना है। हालांकि, इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है और टीम इंडिया के पड़ोसी देश में जाकर खेलने की उम्मीद लगभग ना के बराबर है। इसी वजह से काफी ज्यादा चर्चा हो रही है कि बीसीसीआई अपनी टीम को पाकिस्तान जाने की इजाजत देगा या नहीं। हालांकि, अब इस मामले को लेकर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने खास निर्देश जारी किए कि बोर्ड में शामिल सदस्यों या अधिकारीयों की तरफ से भारत को लेकर कोई भी बयानबाजी ना की जाए।

Ad

पीसीबी चीफ ने दिए चुप रहने के निर्देश

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने को लेकर काफी बयानबाजी चल रही है लेकिन बार-बार ऐसा करने की स्थिति में पाकिस्तान की छवि खराब हो रही है। इसी वजह से मोहसिन नकवी ने इस मामले में अब चुप रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि ऐसा ना महसूस हो कि भारत के बिना पाकिस्तान टूर्नामेंट नहीं करा पाएगा। नकवी ने अब टीम इंडिया को मनाने की जिम्मेदारी आईसीसी पर छोड़ दी है।

रिपोर्ट में बड़ी जानकारी आई सामने

दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक बयान दिया था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो फिर पड़ोसी देश की तरफ से भी पलटवार होगा। इसी वजह से मोहसिन नकवी ने अभी किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं देने को कहा है। पीटीआई से एक पीसीबी एक सूत्र बताया,

"यही वजह है कि हाल के दिनों में नकवी या बोर्ड के किसी अन्य अधिकारी की तरफ से कोई टिप्पणी या बयान नहीं आया कि अगर भारत ने अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजी तो क्या होगा। पीसीबी ने ड्राफ्ट शेड्यूल और प्रत्येक टीम की सुरक्षा योजना सहित अन्य सभी दस्तावेज आईसीसी को सौंप दिए हैं। अब यह आईसीसी की जिम्मेदारी है कि वह भारत को अपनी टीम भेजने के लिए मनाए।"

बता दें कि जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की संभावित तिथि 19 फरवरी से 9 मार्च बताई है। वहीं, टीम इंडिया के सभी मुकाबले लाहौर में ही खेले जाएंगे। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications