PCB chief Mohsin Naqvi promises easy visas process for Indian fans: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है और इसके लिए देश में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। हालांकि, सभी की नजर इस बात पर है कि भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगा या नहीं, क्योंकि दोनों देश के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन भी नहीं होता है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नकवी को पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आएगी और अब उन्होंने भारतीय फैंस को रिझाने के लिए भी खास ऐलान कर दिया। नकवी ने वादा किया है कि टीम इंडिया के फैंस को पाकिस्तान का वीजा आसानी से मिल जाएगा और टिकटों का स्पेशल कोटा भी रखा जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान काफी प्रयास कर रहा है और अपने कुछ स्टेडियम का नवीनीकरण भी करवा रहा। टूर्नामेंट के लिए ड्राफ शेड्यूल भी आ चुका है लेकिन अभी आईसीसी की मुहर लगनी बाकी है। संभावित रूप से भारत के मैच एक ही वेन्यू पर रखे गए हैं। वहीं टीम इंडिया के रहने और सुरक्षा के खास इंतजाम की बात भी कही जा चुकी है।
भारतीय फैंस के लिए मोहसिन नकवी ने क्या कहा?
मोहसिन नकवी ने भारतीय फैंस के चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान आने के बारे में कहा,
"हम भारतीय प्रशंसकों के लिए टिकटों का विशेष कोटा रखेंगे और वीजा जारी करने की नीति को तेज बनाने का प्रयास करेंगे।"
इससे पहले नकवी ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने का विश्वास जताया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम को आना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि वे यहां आना कैंसिल या पोस्टपोन करेंगे और हमें विश्वास है कि हम पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों की मेजबानी करेंगे।
2025 चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने वाली है और फाइनल 9 मार्च को होगा। लाहौर, कराची और रावलपिंडी को वेन्यू के रूप में चुना गया है। आईसीसी ने अब तक टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी नहीं किया है क्योंकि वे इस बात की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं कि भारत सरकार अपनी टीम को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति देगी या नहीं। वहीं बीसीसीआई की तरफ से साफ संकेत मिले हैं कि बिना सरकार की अनुमति के टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।