Champions Trophy के लिए पाकिस्तान आएगी इंडिया? PCB चीफ ने दिया बड़ा बयान

India v Pakistan - ICC Men
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी का बड़ा बयान

PCB Chairman on India s Visit to Pakistan For Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल फरवरी माह में पाकिस्तान में आयोजित होना है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी अथवा नहीं, इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं और सवाल जारी हैं। बीसीसीआई पाकिस्तान दौरे को लेकर भारत सरकार से अनुमति की प्रतीक्षा कर रही है। फिलहाल, इस तरह की खबरें भी जारी हैं कि यदि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आयोजन के मद्देनजर पाकिस्तान नहीं जाती है, तो टूर्नामेंट में भारत के सभी मुकाबले एक न्यूट्रल वेन्यू (श्रीलंका या यूएई) में आयोजित हो सकते हैं। फिलहाल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख मोहसिन नकवी ने इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने भारत के पाक दौरे और जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष चुने जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा है कि आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की भागीदारी पर फिलहास अनिश्चितता बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में ही किया जाएगा। इसी दौरान नकवी ने बताया कि वह आयोजन को लेकर लगातार बीसीसीआई समेत हिस्सा ले रहे अन्य क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में हैं। बता दें कि, नकवी वर्तमान में जारी स्टेडियमों की मरम्मत और नवीनीकरण कार्यों का देख-रेख कर रहे हैं और जल्द ही इसके पूर्ण होने का आश्वासन दिया है। बता दें कि, जानकारी के मुताबिक गद्दाफी स्टेडियम का भूतल निर्माण कार्य 30 सितंबर तक पूरा हो जाएगा, वहीं स्टेडियम की मुख्य इमारत का काम 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।

जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने पर नकवी का बयान

इस दौरान पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को नए आईसीसी अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के सवालों पर भी खुलकर जवाब दिया। नकवी ने कहा कि जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने में कोई समस्या नहीं है। इससे पहले भी जय शाह को लेकर पाकिस्तान से कई प्रतिक्रियाएं आ चुकी है। हालांकि, सभी ने जय शाह के चयन को सकारात्मक बताया है तथा भारत के पाकिस्तान आने को लेकर भी आश्वसतता जाहिर की है। हालिया तौर पर बांग्लादेश के हाथों पाकिस्तान को मिली करारी टेस्ट हार के बाद मोहसिन नकवी सवालों के घेरे में हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now