PCB प्रमुख यूएई में एसीसी अधिकारियों से मिले, जय शाह से एशिया कप 2023 के बारे में बात करने की उम्‍मीद

नजम सेठी एशिया कप 2023 को लेकर बातचीत करने के लिए जय शाह से मिलना चाहते हैं
नजम सेठी एशिया कप 2023 को लेकर बातचीत करने के लिए जय शाह से मिलना चाहते हैं

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) ने यूएई में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अधिकारियों से मुलाकात की और सूत्रों से जानकारी मिली कि वो इकाई के अध्‍यक्ष जय शाह (Jay Shah) से भी मिलना चाहते हैं, ताकि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बारे में बात हो सके।

Ad

सूत्रों ने खुलासा किया कि सेठी ने अपना पूरा ध्‍यान यह सुनिश्चित करने पर लगाया है कि 2023 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्‍तान करेगा या फिर ये देश के बाहर आयोजित होगा। पिछले साल जय शाह ने कहा था कि टूर्नामेंट का आयोजन तटस्‍थ स्‍थान पर होगा।

एक सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया, 'नजम सेठी यहां आईएलटी20 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए आए थे। उन्‍होंने एसीसी अधिकारियों से मुलाकात की और एसीसी अध्‍यक्ष जय शाह से फरवरी में मिलने की इच्‍छा जाहिर की ताकि एशिया कप 2023 पर बातचीत हो सके।'

पिछले साल दिसंबर में पीसीबी के पूर्व प्रमुख रमीज राजा ने कहा था कि पाकिस्‍तान से मेजबानी के अधिकार छीने गए तो उनकी टीम एशिया कप 2023 से अपना नाम वापस ले लेगी क्‍योंकि भारतीय टीम उनके देश में नहीं आ रही है। राजा के हवाले से ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कहा था, 'ऐसा तो नहीं है कि हमारे पास मेजबानी के अधिकारी नहीं हैं और हम इसे आयोजित करने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। हमने अधिकार जीते हैं। अगर भारत नहीं आता, तो न आए। अगर एशिया कप पाकिस्‍तान से दूर गया तो हो सकता है कि हम टूर्नामेंट में हिस्‍सा नहीं लें।'

इससे पहले नवंबर में राजा ने कहा था कि अगर पाकिस्‍तान में होने वाले एशिया कप से भारत अपना नाम वापस लेता है तो 2023 वर्ल्‍ड कप के लिए पाकिस्‍तान की टीम भी भारत यात्रा पर नहीं जाएगी।

शाह के बयान के बाद पीसीबी ने कहा था कि इस तरह के बयान एशियाई और अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट समुदाय के बीच दरार डाल सकते हैं। बोर्ड ने कहा कि इससे पाकिस्‍तान के भारत दौरे पर प्रभाव पड़ सकता है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि भारत 2023 विश्‍व कप का आयोजन सभी टीमों के साथ करेगा। खेल मंत्री ने कहा कि भारत को किसी चीज का डर नहीं है और इससे उसे टूर्नामेंट की मेजबानी करने से कोई नहीं रोक सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications