बाबर आजम (Babar Azam) अब कम से कम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बने रहेंगे। पीसीबी (PCB) के चेयरमैन नज़म सेठी (Nazam Sethi) ने पहले भी कप्तानी में खराब प्रदर्शन करने के बावजूद भी बाबर का समर्थन किया था।
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म के लिए पिछले कुछ महीने बतौर कप्तान अच्छे नहीं रहे हैं। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टीम पिछले साल इंग्लैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार गई। उसके अलावा बाबर की टीम को टी20 सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा।
बाबर ही रहेंगे पाकिस्तान के कप्तान
खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म की कप्तानी पर कई सवाल खड़े होने शुरू हो गए। यहां तक कि उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की भी मांग तेज होने लगी, लेकिन अब पाकिस्तान के चेयरमैन नजम सेठी ने साफ कर दिया है कि कम से कम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक बाबर आज़म ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बने रहेंगे।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक नजम सेठी ने कहा,
पिछले कई महीनों से मीडिया और क्रिकेटिंग जगत में बाबर आज़म को सभी फॉर्मेट में कप्तान बनाए रखने के फायदे और नुकसान पर काफी चर्चाएं हो रही हैं। अंतिम विश्लेषण में, यह तय किया गया है कि मेरे फैसले के बाद मिलने वाली सफलता या असफलता की जिम्मेदारी भी मेरी होगी।
मिकी आर्थर को हाल ही में पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम का नया डायरेक्टर बनाया गया है। इस मौके पर मिकी के साथ पीसीबी चेयरमैन ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बाबर को कप्तान बनाए रखने का फैसला लिया। मिकी ने भी कहा कि उन्हें बाबर आज़म की कप्तानी क्षमता में कोई शक नहीं है। इसके अलावा मिकी ने कहा कि मुझे पता है कि पाकिस्तान टीम की काफी सफलताओं में बाबर का मुख्य रोल होने वाला है। मुझे हमेशा लगता है कि वह दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बनने वाले हैं।