बाबर आज़म की Whatsapp चैट लीक करने के दावे को लेकर पीसीबी चीफ की आई प्रतिक्रिया, किया बड़ा खुलासा 

Neeraj
जका अशरफ और बाबर आज़म (PIC: Twitter)
जका अशरफ और बाबर आज़म (PIC: Twitter)

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने हाल ही में दावा किया था कि पीसीबी के चेयरमैन जका अशरफ (Zaka Ashraf) को कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने उनके कॉल या मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया था। इन दावों के बीच पीसीबी चीफ ने लोकल न्यूज़ चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि बाबर ने उनसे कभी भी सीधे सम्पर्क नहीं किया।

बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबरें वायरल हो रही हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले कुछ महीनों से सैलरी नहीं मिली है। अशरफ ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने (लतीफ) कहा था कि मैं उसका (बाबर) फ़ोन नहीं उठाता। उसने मुझे कभी फ़ोन नहीं किया। टीम के कप्तान को निदेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या मुख्य परिचालन अधिकारी से बात करनी होती है।

अशरफ ने टीम के कप्तान बाबर द्वारा उन्हें सम्पर्क करने की खबरों को खारिज करते हुए इंटरव्यू के दौरान ही पाकिस्तान टीम के कप्तान की निजी व्हाट्सएप चैट लीक कर दी। शो पर दिखाई गई यह चैट बाबर और पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नसीर के बीच हुई थी। इस चैट में नसीर, 29 वर्षीय बाबर से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं, 'बाबर टीवी और सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि आप चेयरमैन को फोन कर रहे हो और वो जवाब नहीं दे रहे हैं। क्या अपने हाल ही में उन्हें फोन किया हैं?' इसके जवाब में पाकिस्तानी कप्तान ने लिखा, 'सलाम सलमान भाई, मैंने सर को कोई कॉल नहीं किया है।'

इस चैट के सामने आने के बाद, यह तो बात तो साफ़ हो गई कि बाबर ने पीसीबी प्रमुख को फोन नहीं किया था। मगर सवाल यह है कि क्या बाबर से इस चैट को पब्लिक करने की अनुमति ली गई थी। निजी मैसेज को लीक करना गोपनीयता के उल्लंघन के रूप में देखा जा सकता है। हालाँकि, शो के प्रेजेंटर वसीम बादामी ने बाद में साफ़ किया कि पीसीबी प्रमुख ने खुद उन्हें चैट को लाइव करने की इजाजत दी थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now