पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से पहले अजीब मांग की है। पीसीबी के चीफ नजम सेठी ने कहा है कि उनकी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बातचीत हुई थी कि वो आगामी सीरीज में अपने फैंस को काबू में रखें ताकि एशिया कप की तरह मैच के दौरान कोई उपद्रव ना होने पाए।
दरअसल एशिया कप के दौरान जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था तो उसमें अफगानिस्तान के दशर्कों ने काफी बवाल मचाया था। अफगानी फैंस ने इस दौरान पाकिस्तानी दर्शकों पर कुर्सियां फेंकी थीं और अफगानी और पाकिस्तानी दर्शकों के बीच मारपीट की खबरें भी सामने आई थीं।
अब एक बार फिर दोनों ही टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाने वाली है। दोनों टीमों के बीच 25 मार्च से शारजाह में तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। यह पहली बार होगा जब पाकिस्तान एक से अधिक मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा और इसका रोमांच अलग हो सकता है।
हमने अफगानिस्तान बोर्ड से कहा कि वो अपने दर्शकों को काबू में रखें - नजम सेठी
वहीं पीसीबी के चीफ नजम सेठी ने कहा है कि उनकी अफगानिस्तान बोर्ड से बातचीत हुई है कि वो अपने फैंस पर कंट्रोल रखें। उन्होंने बताया 'दुबई में मेरी अफगानिस्तान के ऑफिशियल्स के साथ बातचीत हुई थी कि वो अपने दर्शकों को कंट्रोल में रखें। पिछला अनुभव अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से फैंस को मैनेज करने को लेकर क्या गारंटी है। हमने अफगानिस्तान बोर्ड को बताया कि अपने खिलाड़ियों को भी कंट्रोल में रखें। हार और जीत खेल का हिस्सा होता है। हम हार और जीत को सहजता के साथ स्वीकार करते हैं और अपनी भावनाओं पर काबू रखते हैं। हालांकि अफगानिस्तान की टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी नई है और इसी वजह से उन्हें अपने खिलाड़ियों को तैयार करना होगा।'