मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान टीम में वापसी के दरवाजे खुले हुए हैं, दिग्गज गेंदबाज को लेकर आई प्रतिक्रिया

मोहम्मद आमिर को लेकर बड़ा बयान आया सामने
मोहम्मद आमिर को लेकर बड़ा बयान आया सामने

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन नजम सेठी ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मोहम्मद आमिर अगर चाहें तो वो रिटायरमेंट से वापस आकर दोबारा पाकिस्तान के लिए खेल सकते हैं। नजम सेठी के मुताबिक आमिर की पाकिस्तान टीम में वापसी के दरवाजे खुले हुए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान नजम सेठी ने कहा कि अगर मोहम्मद आमिर संन्यास से वापस आते हैं तो बोर्ड को इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया था। उनके इस फैसले से सभी हैरान हो गए थे। उनका कहना था कि टीम मैनेजमेंट द्वारा उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया था, जिसमें मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस भी शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने रमीज राजा की भी काफी आलोचना की थी। आमिर ने ये भी कहा था कि जब तक रमीज राजा पीसीबी के चेयरमैन रहेंगे वो संन्यास से वापसी नहीं करेंगे। अब रमीज राजा को पीसीबी के चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। इसके बाद आमिर को नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया।

हमें मोहम्मद आमिर की वापसी से कोई दिक्कत नहीं है - नजम सेठी

मोहम्मद आमिर ने खुद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की इच्छा जताई थी और अब उन्हें पीसीबी की तरफ से ग्रीन सिग्नल भी मिल गया है। नजम सेठी ने कहा,

मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अगर वो अपने आपको सेलेक्शन के लिए दोबारा उपलब्ध कराना चाहते हैं तो फिर हमें कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

आपको बता दें कि इससे पहले बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा था कि अगर अल्लाह की मर्जी होगी तो फिर मैं दोबारा पाकिस्तान के लिए खेलूंगा। हालांकि उससे पहले मैं पीएसएल में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं।

Quick Links