पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) ने दावा किया है कि उन्होंने ही शान मसूद को इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज के लिए पाकिस्तान वनडे टीम की उपकप्तानी सौंपने का फैसला किया था।
जब पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए अपनी अंतिम 11 में शान मसूद का नाम नहीं रखा तो कई लोगों ने इसके ऊपर सवाल उठाए थे क्योंकि सीरीज शुरू होते ही मसूद को उपकप्तान बनाये जाने की घोषणा की गई थी। सेठी ने इस भ्रम को दूर करते हुए कहा कि इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को बाबर आजम की टीम का उपकप्तान बनाने का फैसला उनका था।
मशूद की क्षमता को टेस्ट करने के लिए बनाया था उन्हें उपकप्तान - नजम सेठी
एक्सप्रेस के साथ एक विशेष चैट में, पीसीबी चेयरमैन ने शान मसूद को उपकप्तान नियुक्त करने के अपने फैसले को लेकर आगे कहा,
कप्तान और उनके उपकप्तान को नियुक्त करने का फैसला मेरी विशेष शक्ति है। मेरे दिमाग में कुछ बातें थी, और मैंने इस संबंध में कुछ लोगों से सलाह भी ली थी। मैंने शान मसूद को उपकप्तान के रूप में नियुक्त करने का फैसला इस बात को देखते हुए लिया था क्योंंकि मैं उनकी क्षमता को टेस्ट करना चाहता था।
उन्होंने आगे बताया कि मसूद को अंतिम 11 में ना खिलाने का आखिरी निर्णय टीम प्रबंधन का था। सेठी ने कहा,
मुझे लगता है की मेरा निर्णय भी सही था, उसके बाद अगर शान मसूद को शुरुआती मैचों में नही खिलाया गया तो ये टीम मैनेजमेंट का फैसला था, जो सही था या गलत ये तो जानकर ही बताएंगे।
बता दें कि पाकिस्तान वनडे और टी20 सीरीज के लिए फिर से इसी महीने न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान को अपने घर पर दोनों ही फॉर्मेट की सीरीज में पांच-पांच मुकाबले खेलने हैं।