PCB प्रमुख जका अशरफ ने भारत को बुलाया 'दुश्‍मन मुल्‍क', वायरल हुआ वीडियो

पाकिस्‍तान की टीम वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने के लिए बुधवार को हैदराबाद पहुंची (Photo Courtesy - AP)
पाकिस्‍तान की टीम वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने के लिए बुधवार को हैदराबाद पहुंची (Photo Courtesy - AP)

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Odi World Cup 2023) से पहले भारत को दुश्‍मन मुल्‍क करार देकर बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है। इस साल की शुरुआत में नजम सेठी (Najam Sethi) की जगह लेने वाले जका अशरफ ने पाकिस्‍तान में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह विवादित बयान दिया। अशरफ ने यह बात तब कही, जब वह पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों (Pakistan Cricket Team) को दिए नए अनुबंध के बारे में बातचीत कर रहे थे।

Ad

71 साल के क्रिकेट प्रशासक ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों की मैच फीस में बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि खिलाड़‍ियों का हौसला बढ़े जबकि वो दुश्‍मन देश या जहां भी टूर्नामेंट खेला जा रहा है, वहां खेल रहे हों।

उनका यह वीडियो उस समय चर्चा में आ गया जब उन्हें कहते हुए सुना गया, 'प्‍लेयर्स हैं इनका हौसला ऊपर रखना चाहिए जब किसी दुश्‍मन मुल्‍क या किसी भी जगह खेलने जाएं, जहां वो प्रतियोगिता हो रही हो।'

Ad

जका अशरफ का बयान पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के भारत पहुंचने के एक दिन बाद आया। पाकिस्‍तान की टीम वनडे वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने के लिए बुधवार को भारत पहुंची थी। 2016 के बाद पाकिस्‍तान की टीम पहली बार क्रिकेट खेलने के लिए भारत पहुंची।

पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों का हैदराबाद में शानदार स्‍वागत हुआ। कप्‍तान बाबर आजम सहित कई खिलाड़‍ियों ने भारत से मिले प्‍यार और समर्थन के लिए सोशल मीडिया पर धन्‍यवाद अदा किया। ऐसे में जका अशरफ का यह बयान बेमतलब का विवाद पैदा कर सकता है। हालाँकि, अभी तक इस मामले में भारत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बता दें कि पाकिस्‍तान की टीम वनडे वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्‍टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ करेगी। इससे पहले वो दो अभ्‍यास मैचों में हिस्‍सा लेगी। भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाई वोल्‍टेज मुकाबला 14 अक्‍टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications