PCB claims 10 millions profit after CT hosting: हाल ही में आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा घाटा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी को 850 करोड़ रूपये से अधिक का चूना लगा है। हालांकि अब पीसीबी ने अपनी सफाई देते हुए ऐसे किसी भी तरह के घाटे से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। पीसीबी की तरफ से यह दावा किया गया है कि इस वनडे टूर्नामेंट को होस्ट करने के बाद बोर्ड को 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 87 करोड़ रुपए) का फायदा होने वाला है। पीसीबी के प्रवक्ता और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने इस बात की जानकारी दी है।
प्रवक्ता आमिर मीर ने बताया, टूर्नामेंट के लिए हुए सभी खर्चों को आईसीसी ने पूरा किया था। ऑडिट के बाद हमें आईसीसी से तीन बिलियन और मिलने की उम्मीद है।
पीसीबी प्रवक्ता के मुताबिक टिकट की बिक्री और गेट मनी से भी पीसीबी की कमाई हुई है। उन्होंने यह भी दावा किया है की बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करते समय दो बिलियन की कमाई करने का लक्ष्य रखा था जिसे वह पार कर चुके हैं। 2023-24 में पीसीबी की कुल कमाई उनके मुताबिक 10 बिलियन पहुंच गई जो कि पिछले साल से 40% अधिक है। उन्होंने यह भी दावा कर दिया कि पीसीबी अब दुनिया के तीन सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड्स में से एक बन चुकी है।
भले ही पीसीबी की ओर से घाटे की खबरों को झूठा बताया जा रहा है लेकिन इस पर यकीन कर पाना मुश्किल है क्योंकि पीसीबी ने टूर्नामेंट होस्ट करने के लिए बहुत ज्यादा खर्च किए थे। उन्होंने अपने तीन स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए 58 मिलियन डॉलर खर्च कर दिए थे जो लगभग 500 करोड़ रुपए होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने 40 मिलियन डॉलर टूर्नामेंट की अन्य तैयारियां पर भी खर्च किए थे जो लगभग 350 करोड़ रुपए होते हैं। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद आईसीसी द्वारा उन्हें छह मिलियन डॉलर ही मिले थे। अब पीसीबी किस तरह से 2 बिलियन पाने की उम्मीद कर रही है यह उन्हीं को पता है।