PCB Suffers Huge Loss After CT 2025 Hosting: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी मेहनत करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी हासिल की थी। PCB को लगा था कि इस टूर्नामेंट का आयोजन करने से उसकी मोटी कमाई होगी, लेकिन हुआ इसका बिल्कुल उल्टा। 29 सालों बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी करना पाकिस्तान को भारी पड़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PCB को चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट करने की वजह से करीब 869 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है।
चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर PCB ने जमकर लुटाए थे पैसे
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों का आयोजन लाहौर, रावलपिंडी और कराची में हुआ था। इवेंट के शुरू होने से पहले बोर्ड ने तीनों स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए 58 मिलियन डॉलर खर्च किए थे, जो कि उसके तय बजट से 50% अधिक था। इसके अलावा बोर्ड ने इवेंट की तैयारियों के लिए भी 40 मिलियन डॉलर खर्च किए थे। लेकिन मेजबानी के बाद उसे सिर्फ 6 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है। इस तरह देखा जाए, तो पीसीबी को 85 मिलियन डॉलर का चुना लगा है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान अपने घर पर सिर्फ एक ही मैच खेल पाई थी, जिसमें उसे न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उसे अपना दूसरा मैच खेलने के लिए दुबई जाना पड़ा था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा था। वहीं, पाकिस्तान का तीसरा मैच बारिश में धूल गया था।
नुकसान के पैसे खिलाड़ियों से वसूल रहा है PCB?
इस रिपोर्ट में आगे बताया है कि पीसीबी इस नुकसान के पैसे अब प्लेयर्स से वसूल रहा है। नेशनल टी20 चैंपियनशिप की मैच फीस में 90% की कटौती की गई है। इसके अलावा खिलाड़ियों को अब पहले से कम सुविधाएं मिलेंगी। अब उन्हें फाइव स्टार होटलों की जगह कम बजट वाले होटलों में ठहराया जाएगा।
खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती की खबर सामने आने के बाद पीसीबी की आलोचना हो रही है। हालांकि, बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इसमें दखल देते हुए इस फैसले को खारिज कर दिया गया है और बोर्ड से पुनर्विचार करने का आग्रह किया।