PCB central contract list released: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। ये लिस्ट जुलाई में ही आनी थे, लेकिन बोर्ड ने लगभग चार महीने की देरी से इसे जारी किया है। बाबर आजम को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर किया गया था। उसी दौरान फखर जमान ने उनके पक्ष में एक ट्वीट कर दिया था। इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में फखर पर गाज गिरी है क्योंकि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया है।
बाबर आजम टॉप कैटगरी में शामिल
टीम से ड्रॉप होने के बावजूद बाबर को टॉप कैटगरी का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। दूसरी ओर शाहीन अफरीदी को नुकसान हुआ है क्योंकि वह दूसरे टियर में जा चुके हैं। टॉप कैटगरी में बाबर के अलावा केवल मोहम्मद रिजवान ही मौजूद हैं। कुल 25 खिलाड़ियों में से केवल पांच को ही A या B कैटेगरी में रखा गया है, जबकि पिछले साल 11 खिलाड़ी थे। पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं रहने वाले साजिद खान और नोमान अली की वापसी हो चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले इन दोनों स्पिनर्स को C कैटगरी में रखा गया है। नोमान को शामिल तो किया गया है, लेकिन इसके लिए उन्हें फिट रहना होगा। वहीं शान मसूद को कप्तान के तौर पर अच्छा करना होगा, तभी उनकी जगह कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बरकरार रह पाएगी।
हाल ही में बाबर आजम का समर्थन करने वाले फखर के साथ ही इमाम उल हक को भी कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है। फखर को उनके पोस्ट के लिए बोर्ड ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन अब तक उन्होंने बोर्ड के सामने अपनी सफाई पेश नहीं की है। इसके साथ ही अब तक फखर का वह पोस्ट भी डिलीट नहीं हुआ है जिससे पता चलता है कि मामला शांत नहीं हो पाया है।
पीसीबी द्वारा जारी की गई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
कैटेगरी A (2): बाबर आजम मोहम्मद रिजवान
कैटेगरी B (3): नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद*
कैटेगरी C (9): अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सैम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शादाब खान
कैटेगरी (11): आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, उस्मान खान