सौरव गांगुली के एशिया कप रद्द होने वाले बयान पर पाकिस्तान की तरफ से आया जवाब

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा था कि इस बार एशिया कप का आयोजन नहीं होगा। इस बार के एशिया कप को कैंसिल किया जा चुका है। अब इस पर पाकिस्तान की तरफ से बयान आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया डायरेक्टर समीउल हसन ने कहा है कि सौरव गांगुली के इस बयान में कोई दम नहीं है और इस पर आखिरी फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल लेगी।

स्पोर्ट्स तक के साथ लाइव इंस्टाग्राम सेशन में सौरव गांगुली ने कहा था कि दिसंबर में पहली फुल सीरीज का आयोजन होगा। सितंबर में होने वाला एशिया कप कैंसिल किया जा चुका है। लेकिन पीसीबी के मीडिया डायरेक्टर ने सौरव गांगुली के इस बयान को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि इस तरह का कोई बयान सिर्फ एशियन क्रिकेट काउंसिल ही दे सकती है। यहां तक कि वो हर हफ्ते भी आकर ये चीज कहें तो भी उसमें कोई दम और सच्चाई नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में दोहरा शतक लगा सकते हैं- वसीम जाफर

समीउल हसन ने कहा कि एशिया कप को लेकर कोई भी फैसला एसीसी लेगी। एसीसी प्रेसिडेंट नजमुल हसन इसको लेकर किसी भी फैसले का ऐलान करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि एशियन क्रिकेट काउंसिल की अगली मीटिंग का ऐलान होना अभी बाकी है। उन्होंने आगे कहा कि एसीसी मैनेजमेंट एशिया कप 2020 के आयोजन को लेकर काम कर रही है। वे सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं ताकि तय शेड्यूल के मुताबिक एशिया कप का आयोजन हो सके।

सौरव गांगुली ने साफ कह दिया है कि एशिया कप का आयोजन नहीं होगा

आपको बता दें कि एशिया कप का आयोजन सितंबर में होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के कारण सभी तरह के क्रिकेट को रद्द करना पड़ा। एशिया कप की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास थी लेकिन पाकिस्तान ने इसकी मेजबानी को श्रीलंका से स्वैप कर लिया था। यानि अगर एशिया कप का आयोजन होता तो श्रीलंका में होता लेकिन अब बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने साफ कह दिया है कि इस साल एशिया कप का आयोजन नहीं होगा। उनके इस बयान से ही पता चल जाता है कि इस बार एशिया कप नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: मैं बेन स्टोक्स की जगह जोस बटलर को इंग्लैंड का कप्तान चुनता- केविन पीटरसन

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता