मैं बेन स्टोक्स की जगह जोस बटलर को इंग्लैंड का कप्तान चुनता- केविन पीटरसन 

जोस बटलर और बेन स्टोक्स
जोस बटलर और बेन स्टोक्स

करीब 4 महीने बाद बुधवार से क्रिकेट की शुरुआत हुई। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन में पहला टेस्ट मुकाबला शुरु हुआ। इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स कर रहे हैं, क्योंकि व्यक्तिगत कारणों से जो रूट उपलब्ध नहीं हैं। जो रूट की अनुपस्थिति में बेन स्टोक्स को इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया है। हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो होते तो बेन स्टोक्स की जगह जोस बटलर को कप्तानी का जिम्मा सौंपते।

केविन पीटरसन ने Betway.com से बातचीत में कहा कि मैं बेन स्टोक्स को जो रूट की अनुपस्थिति में कार्यवाहक कप्तान नहीं चुनता। मैं जोस बटलर का चयन करता।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में दोहरा शतक लगा सकते हैं- वसीम जाफर

केविन पीटरसन ने कहा कि बेन स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें क्राउड पसंद है। टेस्टिंग कंडीशंस में वो एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं और उनके पास गजब का उत्साह होता है। यहां भी परिस्थितियां कुछ इस तरह की हैं, जहां पर उनका टेस्ट होगा लेकिन दर्शकों का कोई उत्साह नहीं होगा। खिलाड़ियों को ये चीज खुद से जेनरेट करनी होगी। वो टीम के बेस्ट प्लेयर भी हैं। क्या टीम का जो सबसे बढ़िया खिलाड़ी होता है वो हमेशा कप्तान के तौर पर पहली पसंद होता है। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं।

बेन स्टोक्स इंग्लैंड के 81वें कप्तान बने

आपको बता दें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन में पहले टेस्ट मुकाबले की शुरुआत हुई। हालांकि पहले दिन बारिश ने खेल का मजा पूरी तरह से किरकिरा कर दिया और सिर्फ 17.4 ओवरों का ही खेल हो पाया। इंग्लैंड ने स्टंप्स के समय 35-1 का स्कोर बना लिया था। खेल समाप्त होने के समय रोरी बर्न्स 20* और जो डेनली 14* रन बनाकर नाबाद थे। बेन स्टोक्स टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले 81वें कप्तान बने।

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली का संकेत, आईपीएल विदेश में हो सकता है

इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज डॉमिनिक सिबले (0) का विकेट 0 के स्कोर पर गंवा दिया था। इसके बाद रोरी बर्न्स और जो डेनली ने पारी को संभाला और इंग्लैंड को कोई और झटका नहीं लगने दिया। रोरी बर्न्स (20*) और जो डेनली (14*) ने 14 रन बना लिए थे तभी बारिश ने खलल डाला और दोबारा मैच शुरू नहीं हो पाया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment