PCB Blanket Ban WCL Participation: इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन खेला गया, जिसके फाइनल में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। फाइनल में हार के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब एक कड़ा कदम उठाया है। पीसीबी ने डब्ल्यूसीएल के आयोजकों पर भारत का समर्थन करने का आरोप लगाया है, क्योंकि इंडिया की टीम मैच बायकाट करने के बावजूद अंक दिया गया था। इसी से नाराज होकर पड़ोसी मुल्क के बोर्ड ने लीग पर ब्लैंकेट बैन लगा दिया है और पाकिस्तान की टीम अब भविष्य में इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी।दरअसल, WCL के दूसरे सीजन में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद कई बड़े भारतीय खिलाड़ियों ने मैच को बायकाट करने का फैसला किया और इसी वजह से लीग की तरफ से मैच को रद्द करने का ऐलान किया गया। हालांकि, बायकाट के बावजूद भारत को दो में से एक अंक दिया गया, जबकि पाकिस्तान का कहना था कि उसने मैच का विरोध नहीं किया है और इसी वजह से उसे पूरे अंक मिलने चाहिए। इन दोनों टीमों की टक्कर सेमीफाइनल में भी होनी थी लेकिन यहां भी भारतीय खिलाड़ी अपने फैसले पर कायम रहे और यह मैच भी रद्द कर दिया गया। हालांकि, इससे पाकिस्तान को फायदा हुआ और उसे डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मिल गई।PCB ने WCL पर लगाया ब्लैंकेट बैनपीसीबी ने एक बयान में कहा, "यह रद्दीकरण क्रिकेट की योग्यता के आधार पर नहीं, बल्कि एक विशिष्ट राष्ट्रवादी भावना को संतुष्ट करने के लिए किया गया था। इससे अंतरराष्ट्रीय खेल समुदाय को एक अस्वीकार्य संदेश जाता है। हालाँकि, हम अपने खिलाड़ियों को ऐसे आयोजनों का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं दे सकते, जहाँ खेल की भावना पर पक्षपातपूर्ण राजनीति हावी हो जाती है, जो खेल भावना और सज्जनता के खेल के मूल तत्व को कमजोर करती है।"आप में से काफी लोगों को ब्लैंकेट बैन का मतलब शायद न पता हो तो बता दें कि जब किसी चीज पर पूरी तरफ से रोक लगा दी जाती है तो उसे ही ब्लैंकेट बैन कहा जाता है। अब पाकिस्तान बोर्ड ने भी कुछ ऐसा ही किया है और भविष्य में उसका डब्ल्यूसीएल से कुछ भी लेना-देना नहीं रहेगा।