WCL 20025, IND vs PAK: इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट में कुल 6 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया है, इसमें भारत का नाम भी शामिल है। WCL में इंडिया चैंपियंस की टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के विरुद्ध करेगी। दोनों टीमों के बीच 20 जुलाई को महामुकाबला खेला जाना है। हालांकि, इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इंडिया टीम के कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया है।टूर्नामेंट का जब शेड्यूल सामने आया था, तब से ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि शायद कुछ भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर देंगे, क्योंकि पहलगाम अटैक के बाद से ही दोनों देशों के बीच टेंशन काफी बढ़ा हुआ है। युवराज सिंह और सुरेश रैना समेत इंडिया स्क्वाड में शामिल बाकी खिलाड़ी लगातार सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर ट्रोल हो रहे हैं।हरभजन सिंह, सुरेश रैना और पठान बंधू पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच!इसी बीच कुछ भारतीय प्लेयर्स का पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से अपना नाम वापस लेने की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया है।इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की कमान शाहिद अफरीदी के हाथों में है। ये वही खिलाड़ी है, जिसमें भारत के पाकिस्तान पर सिंदूर हमले के बाद जमकर जहर उगला था। इस बात को लेकर भी इंडियंस फैंस में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर काफी गुस्सा भरा पड़ा है। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या इन तीनों के अलावा और कोई और भारतीय खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल होता है या नहीं।WCL 2025 के लिए भारत की टीम :-शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, गुरकीरत सिंह मान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन, वरुण एरोन।