Pakistan Demands Tri Nation Series With India : भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लगातार विवाद जारी है। कोई भी फैसला अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर नहीं हो पाया है लेकिन इसी बीच पाकिस्तान ने एक और बड़ी डिमांड आईसीसी से कर दी है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलने की डिमांड की है और कहा जा रहा है कि आईसीसी और बीसीसीआई दोनों ही इस डिमांड का विरोध करेंगी और इस मांग को ठुकरा दिया जाएगा।
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मसले को लेकर दुबई में आज आईसीसी की बैठक होनी थी लेकिन इसे एक बार फिर पोस्टपोन कर दिया गया। जब पिछली बार मीटिंग स्थगित हुई थी तब 5 दिसंबर का डेट रखा गया था कि इस तारीख को मीटिंग होगी और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैसला ले लिया जाएगा। हालांकि दोनों ही बोर्ड अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। इसी वजह से आईसीसी की मीटिंग ही कैंसिल हो गई और एक बार फिर कोई नतीजा नहीं निकल पाया। अब दोबारा शनिवार को जूम कॉल पर मीटिंग होने की उम्मीद जताई गई है।
PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रखी अब नई शर्त
वहीं इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि किसी न्यूट्रल वेन्यू पर भारत, पाकिस्तान और किसी एक और देश को मिलाकर एक त्रिकोणीय सीरीज खेली जाए। हालांकि आईसीसी और बीसीसीआई दोनों ही इस डिमांड का विरोध करने वाली हैं और इसे रिजेक्ट कर सकती हैं। पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल अपनाने के लिए कई सारी शर्तें ठुकरा दी है और यह नई शर्त सामने रखी है। हालांकि ऐसा लगता नहीं है कि आईसीसी इस डिमांड को मानेगी।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पीसीबी अपनी जिद पर अड़ा हुआ है। पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल मंजूर करने के लिए कई सारी डिमांड रख दी है और बीसीसीआई इन डिमांड्स को मानने के लिए तैयार ही नहीं है। इसी वजह से अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के मसले का हल नहीं निकल पाया है और हर बार मीटिंग पोस्टपोन हो जा रही है। इस बार भी मीटिंग पोस्टपोन हो गई।