Team India matches venue in CT 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने आईसीसी को अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के सभी मुकाबलों को लाहौर में आयोजित कराने का सुझाव दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है और उसने इस टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए लाहौर के अलावा कराची और रावलपिंडी के रूप में दो अन्य शहरों को चुना है। वहीं, फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाना है।हालाँकि, अभी तक यह सुनिश्चित नहीं है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं। दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के चलते भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में भी खेलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दिया था। अब पीसीबी ने काफी सोच-विचार के बाद, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मैचों का आयोजन लाहौर में कराने का प्लान तैयार किया है।इसके पीछे की मुख्य वजह ये है कि इस शहर में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए भारतीय फैंस को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि लाहौर वाघा बॉर्डर के पास का सीमावर्ती शहर है।इसके साथ भारतीय टीम को अपने मैच खेलने के लिए अन्य शहरों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। वे केवल एक ही शहर में रहेंगे और यात्रा संबंधी परेशानियों से बचेंगे। पीसीबी ने हाल ही में खुलासा किया है कि उसने चैंपियंस ट्रॉफी का ब्लूप्रिंट और आयोजन स्थलों से जुड़ी जरुरी जानकारी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को भेज दिया है।गौरतलब हो कि पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन है। उसने 2017 के फाइनल में भारतीय टीम को मात देकर टाइटल अपने नाम किया था। यह पहली बार होगा जब पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगी। इससे पहले 2008 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते इसे स्थानांतरित कर दिया गया और 2009 में दक्षिण अफ्रीका ने इसकी मेजबानी की।भारतीय टीम ने 2008 में आयोजित हुए एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, जिसके पीछे सुरक्षा और दोनों देशों के बीच आपसी मसले मुख्य कारण हैं। इसी वजह से 2023 में आयोजित हुए एशिया कप में टीम इंडिया ने हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे।