Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने किया बड़ा ऐलान, पीसीबी के फैसले के बाद भारत उठा सकता है ये कदम

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान ने किया बड़ा ऐलान
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान ने किया बड़ा ऐलान

BCCI vs PCB : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के मुताबिक तीन ऐसे वेन्यू हैं, जिन्हें अभी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्ट किया गया है। पीसीबी ने इन तीन वेन्यू को आईसीसी के पास भेजा है। ये तीन वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं। खबरों के मुताबिक भारत के मैचों को भी यही पर शेड्यूल किया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान के इस ऐलान के बाद बीसीसीआई की तरफ से क्या जवाब आता है।

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास है लेकिन सबसे बड़ा सवाल भारत को लेकर है कि क्या भारतीय टीम वहां पर खेलने के लिए जाएगी। एशिया कप की भी मेजबानी पाकिस्तान के पास ही थी लेकिन तब भारतीय टीम ने वहां जाकर खेलने से इंकार कर दिया था और उसके बाद पाकिस्तान को श्रीलंका में भारत के मैचों का आयोजन कराना पड़ा था।

पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल और वेन्यूज को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा,

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल हमने आईसीसी को भेज दिया है। आईसीसी की सिक्योरिटी टीम यहां आई थी और हमारी मीटिंग काफी अच्छी रही थी। उन्होंने यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हमने उनके साथ स्टेडियम के अपग्रेडेशन को लेकर जानकारी भी साझा की। हम लगातार आईसीसी से संपर्क में हैं। हम इस बात की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि पाकिस्तान में एक बेहतरीन टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाए।

भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्‍तान का दौरा किया था, तब एशिया कप खेला गया था। इसके बाद से पाकिस्‍तान की टीम आईसीसी इवेंट्स के लिए तीन बार भारत का दौरा कर चुकी है। हालांकि पाकिस्तान में पहली बार अब कोई बड़े आईसीसी इवेंट का आयोजन होगा और ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस बार बीसीसीआई का रुख क्या रहता है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही भारतीय टीम पाकिस्तान जा पाएगी।

कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान आने के लिए भारत से आश्वासन चाहते हैं। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई ऐसा आश्वासन नहीं दिया गया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now