चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम? दूसरी जगह पर हो सकता है मुकाबलों का आयोजन

India v Pakistan - Asia Cup
भारत ने हाइब्रिड मॉडल में ऐसा कप खेला था

साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान में होना है। इस टूर्नामेंट को लेकर दुबई में आईसीसी की बैठकों का दौर जारी है। दरअसल, पाकिस्तान में आयोजन को लेकर बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि क्या भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस बड़े सवाल पर आईसीसी (ICC) ने हाल ही में बयान दिया है, जिससे हलचल मच गई है।

आईसीसी के गवर्निंग बॉडी के एक सदस्य ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘अगर सरकार भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की इजाजत नहीं देती है तो आईसीसी भारत की भागीदारी पर फैसला नहीं कर सकता है। हालांकि हाइब्रिड मॉडल का विकल्प बना हुआ है।’

इस सदस्य ने आगे कहा, ‘प्रत्येक सदस्य बोर्ड की बैठकों में चर्चा के लिए चिंताएँ उठा सकता है और फिर उस पर मतदान होगा। हालांकि, अगर किसी सदस्य देश की सरकार स्पष्ट रूप से यह कहती है कि उनकी टीम वहां खेलने नहीं जाएगी, ऐसे में आईसीसी को इसका विकल्प तलाशना होगा, क्योंकि आईसीसी बोर्ड का रुख यह है कि वह अपने सदस्यों से अपनी ही सरकार द्वारा जारी किसी नीति के खिलाफ जाने की उम्मीद नहीं करता है।’

आईसीसी के इस बयान के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि अगर भारत की सरकार टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने की इजाजत नहीं देती है तो इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एशिया कप 2023 के दौरान भी इस तरह की स्थिति बनी थी, जहां भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं मिली थी और फिर इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हुआ था और भारत ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे।

माना जा रहा है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी तो उसके मुकाबले यूएई में आयोजित कराए जा सकते हैं। फरवरी और मार्च का महीना यूएई में क्रिकेट के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now