पाकिस्तान में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली जाएगी जबरदस्त त्रिकोणीय सीरीज, पीसीबी ने किया बड़ा ऐलान

New Zealand v Pakistan - Men
पाकिस्‍तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज में हिस्‍सा लेंगी न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका टीम

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) दो दशक में पहली बार वनडे त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन करेगा। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की है कि फरवरी 2025 में वो त्रिकोणीय सीरीज आयोजित करेगा, जिसमें न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) अन्‍य दो टीमों के रूप में हिस्‍सा लेंगी। यह त्रिकोणीय सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की तैयारी के लिहाज से खेली जाएगी, जिसका आयोजन फरवरी और मार्च में होना है।

पाकिस्‍तान के पास 50 ओवर टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार है, जिसे 2017 के बाद पहली बार क्रिकेट कैलेंडर में वापस लाया गया था। पीसीबी के नवनियुक्‍त चेयरमैन मोहसिन नकवी ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चेयरमैन लॉसन नायडू और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन रोजर टूस से बातचीत के बाद शुक्रवार को त्रिकोणीय सीरीज की घोषणा की।

ध्‍यान हो कि पाकिस्‍तान 2008 में आखिरी बार त्रिकोणीय सीरीज में नजर आया था। उस सीरीज में भारत, बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान ने हिस्‍सा लिया था। वहीं, पाकिस्‍तान ने 2004 में आखिरी बार त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी की थी। तब श्रीलंका और जिंबाब्‍वे ने सीरीज में हिस्‍सा लिया था।

पीसीबी प्रमुख नकवी ने कहा, 'पाकिस्‍तान, दक्षिण अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज उत्‍साहजनक इवेंट होगा और लंबे समय बाद पाकिस्‍तान इस तरह के टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। मैं एनजेडसी और सीएसके के प्रमुखों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्‍होंने त्रिकोणीय सीरीज में हिस्‍सा लेने पर सहमति जताई। पीसीबी का ध्‍यान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने पर भी है, जो पाकिस्‍तान के लिए बड़े सम्‍मान की बात होगी कि वो शीर्ष आठ वनडे टीमों की मेजबानी अपनी सरजमीं पर करेगा।'

वैसे, टी20 क्रिकेट के बाद से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वनडे त्रिकोणीय सीरीज दुर्लभ बन चुकी है। याद हो कि पाकिस्‍तान चैंपियंस ट्रॉफी का गत चैंपियन है। सरफराज अहमद की कप्‍तानी में पाकिस्‍तान ने 2017 में इंग्‍लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था। पाकिस्‍तान ने फाइनल में भारत को मात देकर आईसीसी खिताब लंबे समय बाद जीता था। तब से पाकिस्‍तान ने वनडे प्रारूप में भारत के खिलाफ सफलता का स्‍वाद नहीं चखा है। 2023 वर्ल्‍ड कप में भारत-पाकिस्‍तान की भिड़ंत हुई थी। तब भारत ने पाकिस्‍तान को मात दी थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications