World Cup 2023 : पीसीबी ने फिर से खटखटाया आईसीसी का दरवाजा, अहम वजह आई सामने 

India Pakistan Cricket
India Pakistan Cricket

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनके देश के उन पत्रकारों और प्रशंसकों के लिए वीजा प्रक्रिया में तेजी दिखाई जाए, जो पुरुष वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आना चाहते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस हफ्ते की शुरुआत में भारत के हैदराबाद शहर में पहुंची थी और हवाई अड्डे पर भारतीय प्रशंसकों ने उनका शानदार स्वागत किया, जिसकी सराहना खुद पाकिस्तानी बोर्ड, खिलाड़ी और प्रशंसक कर रहे हैं।

हैदराबाद में पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला अभ्यास मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब उनका दूसरा अभ्यास मैच 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। उसके बाद 6 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने पहले वर्ल्ड कप 2023 मैच में नीदरलैंड्स का सामना करेगी।

मीडिया और प्रशंसकों को वीजा ना मिलने से परेशान पाकिस्तान

भारत की समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने पाकिस्तानी प्रशंसक और पत्रकारों के लिए वीजा प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर चिंता व्यक्त की है। पीसीबी ने आईसीसी से ऐसे लोगों की वीजा प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है। पीटीआई के मुताबिक पीसीबी के एक सोर्स ने बताया,

"मीडिया और प्रशंसकों को अभी तक वीजा नीति के बारे में सूचित नहीं किया गया है, यह काफी चिंताजनक है, क्योंकि पाकिस्तान अपना पहला अभ्यास मैच खेल चुका है, दूसरा खेलने वाला है और 6 दिनों के भीतर उनका पहला वर्ल्ड कप मैच भी है।"

बहरहाल, अब देखना होगा कि पाकिस्तानी मीडिया और प्रशंसकों को भारत आने के लिए वीजा कब दिया जाता है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात करें, तो उनकी वीजा प्रक्रिया में भी देरी हुई थी, लेकिन अब वो भारत पहुंच चुके हैं।

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2016 के लिए भारत आई थी। पाकिस्तान स्क्वाड के मौजूदा खिलाड़ियों में से मोहम्मद नवाज़ और सलमान अली आगा ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले भी भारत का दौरा किया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now