बाबर आजम की खबर प्रकाशित करने पर ऑस्‍ट्रेलियाई प्रसारणकर्ता को पीसीबी ने जमकर लगाई लताड़

पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम मैदान के बाहर विवादों से घिरे
पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम मैदान के बाहर विवादों से घिरे

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्‍ट्रेलियाई प्रसारणकर्ता फॉक्‍स क्रिकेट को फटकार लगाई है, जिसने कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) पर बिना वेरीफाई की हुई कहानी प्रकाशित की। फॉक्‍स क्रिकेट पाकिस्‍तान क्रिकेट की शासकीय इकाई के मीडिया पार्टनर्स में से एक है, जिसके चलते बोर्ड ने ट्विटर पर सार्वजनिक तरीके से जवाब देने का फैसला लिया।

फॉक्‍स क्रिकेट ने हाल ही में एक स्‍टोरी पब्लिश की, जो कि पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के कप्‍तान बाबर आजम की मैदान के बाहर विवादित घटना पर आधारित है।

ऐसा आरोप लगाया है कि बाबर आजम ने पाकिस्‍तानी क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड को अटपटे अंदाज में चैटिंग करने के लिए मजबूर किया ताकि उनके ब्‍वॉयफ्रेंड की जगह टीम में बनी रहे। एक ट्विटर यूजर, जिसने बाद में वीडियो वायरल किया, उसने ध्‍यान दिलाया कि उन्‍होंने व्‍यंग्‍यात्‍मक टिप्‍पणी बनाई, जिसने जल्‍द ही कई न्‍यूज प्‍लेटफॉर्म्‍स पर सुर्खियां बनाईं।

बाबर आजम या पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के किसी अधिकारी ने इस पर आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया नहीं दी। हालांकि, जब फॉक्‍स क्रिकेट ने इस खबर को प्रकाशित करके सोशल मीडिया पर शेयर किया तो पीसीबी ने चुप्‍पी तोड़ने का फैसला किया।

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया, 'हमारे मीडिया पार्टनर होने के नाते, आप इस तरह के बाबर आजम पर लगे निजी आरोपों को नजरअंदाज कर सकते थे। यह अच्‍छी प्रतिक्रिया नहीं है।'

As our media partner, you might have considered ignoring such unsubstantiated personal allegations which Babar Azam has not deemed worthy of a response. twitter.com/FoxCricket/sta…

बता दें कि फॉक्‍स क्रिकेट ने ट्वीट को डिलीट कर दिया है। पाकिस्‍तान के फैंस ने बोर्ड की सराहना की है कि उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई प्रसारणकर्ता को दमदार जवाब दिया है। कुछ फैंस ने सुझाव दिया कि बोर्ड को फॉक्‍स के खिलाफ सख्‍त एक्‍शन लेना चाहिए।

जहां सोशल मीडिया पर फैंस बाबर आजम से जुड़े विवाद पर अपने विचार प्रकट कर रहे हैं, वहीं पाकिस्‍तानी कप्‍तान ब्रेक का आनंद उठा रहे हैं। बाबर आजम अब पाकिस्‍तान सुपर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment