पर्थ स्कार्चर्स के दिग्गज सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) बिग बैश लीग (BBL) के फाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। एंकल एंजरी की वजह से वो ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मुकाबले में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। स्कार्चर्स ने उस मैच में 49 रनों से जीत हासिल कर बीबीएल के फाइनल में प्रवेश किया था, जहां पर उनका सामना सिडनी सिक्सर्स की टीम से होगा।
जेसन रॉय को ट्रेनिंग सेशन के दौरान ये चोट लगी थी। पर्थ स्कार्चर्स के कप्तान एश्टन टर्नर ने उनकी इंजरी को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि फाइनल मुकाबले से पहले जेसन रॉय का फिटनेस टेस्ट होगा और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
एश्टन टर्नर ने कहा "फाइनल मुकाबले से पहले उनका फिटनेस टेस्ट होगा और मेरी ही तरह उनको भी उस टेस्ट का इंतजार है। उसके बाद ही पता चलेगा कि वो कितना चल पाते हैं या फिर उन्हें क्या-क्या नहीं करना है। मेरे हिसाब से अभी तक किसी को नहीं पता है कि जेसन रॉय के खेलने की संभावना कितनी है।"
ये भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लिए हैं
एश्टन टर्नर ने जेसन रॉय के चोटिल होने को लेकर दी प्रतिक्रिया
टर्नर ने जेसन रॉय के चोटिल होने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा "ये ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली घटना नहीं थी। उनके पास गेंद भी नहीं थी और वो केवल इधर से उधर जा रहे थे और उनके पास कोई और खिलाड़ी भी नहीं था। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वो चोटिल हो गए।"
आपको बता दें कि जेसन रॉय एक जबरदस्त विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं। वो अकेले दम पर किसी भी मैच को जिताने की क्षमता रखते हैं। उन्हें उनके लंबे-लंबे शॉट्स के लिए जाना जाता है। अगर वो बीबीएल का फाइनल मुकाबला नहीं खेलते हैं तो निश्चित तौर पर ये पर्थ स्कार्चर्स के लिए एक बड़ा झटका होगा।
ये भी पढ़ें: मार्नस लैबुशेन ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन में उपलब्ध रहने के दिए संकेत