पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के हेड कोच मोहम्मद अकरम (Mohammad Akram) ने टीम की तैयारियों, खिलाड़ियों की रणनीति और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन में उम्मीदों पर प्रकाश डाला।
मोहम्मद अकरम ने बल्लेबाजी क्रम के मामले पर खुलासा करते हुए कहा कि बाबर आजम को किसी भी पोजीशन पर खेलने में दिक्कत नहीं है, लेकिन कप्तान ने ओपनिंग करने की इच्छा जताई है।
अकरम ने कहा, 'बाबर आजम किसी भी पोजीशन पर खेलना चाहे तो उसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वो ओपनिंग करना चाहते हैं। बाबर आजम टीम के कप्तान हैं और ओपनिंग पर आकर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।'
मोहम्मद अकरम ने टीम संयोजन पर विश्वास जताया और कहा कि मोहम्मद हारिस जैसी युवा प्रतिभाओं में परिपक्वता है, जो बल्लेबाजी क्रम में गहराई लाएंगे। उन्होंने कहा, 'हमारे पास अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय खिलाड़ियों का अच्छा पूल है। मोहम्मद हारिस परिपक्व हुए और अच्छा क्रिकेट खेलेंगे। हमने सर्वश्रेष्ठ स्क्वाड चयन की कोशिश की।'
इसके अलावा अकरम ने कहा कि मोहम्मद यूसुफ के कोचिंग स्टाफ में जुड़ने से खिलाड़ियों को मूल्यवान मेंटरशिप मिलेगी। जाल्मी के हेड कोच ने कहा, 'मोहम्मद यूसुफ को कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया। वो युवा क्रिकेटर्स और हमारे साथ बल्लेबाजी मेंटर के रूप में कार्य करेंगे। उमर गुल को शिविर में आमंत्रित किया गया।'
गेंदबाजी के बारे में अकरम ने जोर दिया कि शीर्ष क्वालिटी के गेंदबाज चुनने हैं, जिस परंपरा को जाल्मी ने बरकरार रखा है। अकरम ने कहा, 'पेशावर जाल्मी के स्क्वाड में अनुभवी और जूनियर प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं। हर साल हम अच्छे गेंदबाजों को चुनने की कोशिश करते हैं और इस बार भी हमने अच्छे गेंदबाज चुने हैं।'
मोहम्मद अकरम ने कहा कि टीम की इच्छा है कि पेशावर में ज्यादा मैच खेले, जहां जुनूनी फैंस हैं। उन्होंने कहा, 'हमारी इच्छा है कि ज्यादा मैच पेशावर में हो क्योंकि यहां हमारा फैन बेस बड़ा है। साथ ही यह हमारा अधिकार भी है क्योंकि लंबे समय से फैंस इंतजार में है कि यहां मुकाबले खेले जाएं। अगर पेशावर नहीं तो कम से कम रावलपिंडी में ज्यादा मैच हों।'