न्यूज़ीलैंड के पूर्व बल्लेबाज पीटर फुल्टन को कीवी टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। फुल्टन विश्व कप के बाद से वर्तमान कोच क्रेग मैकमिलन की जगह लेंगे। सूत्रों के मुताबिक उनका कार्यकाल 1 जुलाई से शुरू होगा।
मौजूदा बल्लेबाजी कोच क्रेग मैकमिलन का बतौर कोच अच्छा सफर रहा है। उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि न्यूज़ीलैंड टीम का विश्व कप 2015 में फाइनल में पहुँचना रहा है। इसके अलावा उनकी निगरानी में ही टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स और मिचेल सैंटनर जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार किया है।
न्यूज़ीलैंड टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने फुल्टन की नियुक्ति पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि, “हमें खुशी है कि विश्व कप के बाद पीटर टीम से जुड़ेंगे और हमें विश्वास है कि वह हमारी टीम के लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होंगे।”
इसके अलावा स्टीड ने नये बल्लेबाजी कोच पीटर फुल्टन के चयन से सम्बंधित प्रक्रिया भी बतायी। स्टीड ने कहा, “हमने एक प्रक्रिया के जरिए उन्हें चुना। प्रक्रिया के दौरान सभी उम्मीदवारों का आकलन किया गया और इसमें हमारे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी हमारी मदद की। पीटर फुल्टन को स्पष्ट रूप से बल्लेबाजी की अच्छी समझ है और उन्होंने हमें यह भी बताया कि वह कैसे हमारे शीर्ष बल्लेबाजों की मदद करेंगे। उन्होंने न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम और हमारे विंटर ट्रेनिंग टीम के साथ अपने कोचिंग के कौशल को दर्शाया है।”
अपने चयन के सन्दर्भ में फुल्टन ने कहा कि, “अन्य खिलाड़ियों की तरह मैंने भी पिछले कुछ वर्षो में टीम की प्रगति को देखा और उसकी प्रशंसा की है। इसलिए टीम के साथ दोबारा जुड़ना अच्छा है। हमारे देश में कई प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
गौरतलब है कि आगामी विश्व कप का समापन 14 जुलाई को होना है। इसके बाद से पीटर फुल्टन कीवी टीम से जुड़ेंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।