टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 का आज आखिरी मुकाबला खेला जायेगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के मुकाबलों में शानदार खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने फाइनल में जगह बनाई है। इस मुकाबले को लेकर दुनिया भर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है और सभी फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी पीटर फुल्टन ने भी अपनी टीम के विजेता होने की भविष्यवाणी की है। फुल्टन ने उम्मीद जताई है कि मुकाबला आखिरी ओवरों तक जाएगा लेकिन न्यूजीलैंड आखिरी में कामयाब होगा।
न्यूजीलैंड ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में जीत नहीं हासिल की है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 2015 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ंत हुयी थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।
फ़ाइनल का प्रीव्यू करते हुए, फुल्टन ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि मैच करीबी होगा, जिसमें न्यूजीलैंड अंत में विजयी होगा। उन्होंने कहा,
यह काफी करीबी मैच होने वाला है। न्यूजीलैंड ने इस साल की शुरुआत में पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी और उन्होंने 3-2 से जीत हासिल की। मुझे लगता है कि यह काफी करीबी मैच होगा। न्यूजीलैंड जीतेगा। यह आखिरी दो ओवरों तक जाएगा। जिस टीम के पास थोड़ा सा भाग्य होगा, वह शायद मैच जीत जाएगी। मैं इस बार न्यूजीलैंड को खिताब जीतते देख रहा हूं। वे इस बार ऑस्ट्रेलिया को नहीं बख्शेंगे।
न्यूजीलैंड जीतने की प्रबल दावेदार होगी - पीटर फुल्टन
पीटर फुल्टन के मुताबिक न्यूजीलैंड ने पिछले कुछ सालों में तीनों ही प्रारूपों में शानदार खेल दिखाया है और इसी वजह से वह फाइनल में विश्वास के साथ उतरेंगे। उन्होंने कहा,
हम 2015 और 2019 में फाइनल हार गए थे। हमने तब टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी और अब टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने जा रहे। न्यूजीलैंड खिताब की प्रबल दावेदार होगी। वे वास्तव में पिछले तीन वर्षों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। वे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं। वे तीनों प्रारूपों में कंसिस्टेंट हैं। कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी स्क्वॉड में हैं। हमने देखा कि कैसे डैरिल मिचेल ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम को जीत दिलाई।