INDvAUS: भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। सलामी बल्लेबाज ऑरोन फिंट के चोटिल होने की वजह से हैंड्स कॉम्ब को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

रोन फिंच को पिंडली में चोट लगी है और अब वो भारत के खिलाफ श्रृंखला नहीं खेल पाएंगे। स्कैन के बाद उन्हे आराम की सलाह दी गई।

गौरतलब है कि बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान भी फिंच नहीं खेले थे और उनके स्थान पर कार्टराइट ने ओपनिंग की थी। उनकी पिंडली में सूजन के बाद पूरे सेशन के दौरान उन्हें बर्फ से सिंकाई करते हुए देखा गया था। उन्हें इंग्लैंड में सर्रे की तरफ से काउंटी में खेलते हुए 6 सप्ताह पूर्व यह चोट लगी थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 17 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। ऐसे में आरोन फिंच के चोटिल होकर बाहर हो जाने की वजह से कंगारु टीम को तगड़ा झटका लगा है। फिंच एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और शुरु के ओवरों में काफी तेजी से रन बनाते हैं।

हालांकि पीटर हैंड्सकॉम्ब भी काफी अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन उनके पास अनुभव की काफी कमी है। उन्होंने अभी तक मात्र 5 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें 90 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 82 रन रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि बाकी के 4 पारियों में वो महज 8 रन ही बना पाए हैं। वहीं विकेटकीपिंग में अब तक वो एकदिवसीय मैचों में 5 कैच पकड़ चुके हैं।

इससे पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी पहले 3 एकदिवसीय मैचों से बाहर हो चुके हैं। शिखर धवन की पत्नी बीमार हैं, इसलिए उन्होंने पत्नी की देखभाल के लिए पहले 3 मैचों में नहीं खेलने का अनुरोध किया था। जिसे मंजूर कर लिया गया हैै।

कुल मिलाकर देखें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों को सलामी बल्लेबाज के रुप में तगड़ा झटका लगा है।