West Indies vs England 1st T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 182/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 16.5 ओवर में ही 183/2 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से फिल साल्ट ने धमाकेदार शतक जड़ा और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को शुरूआती ओवरों में ही तीन बड़े झटके लग गए। ओपनर ब्रेंडन किंग 3 और एविन लुईस 13 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि शिमरोन हेटमायर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। निकोलस पूरन और कप्तान रोवमैन पॉवेल की जोड़ी ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया लेकिन पॉवेल 18 रन बनाकर 59 के स्कोर पर चलते बने। शेरफेन रदरफोर्ड के बल्ले से सिर्फ 2 रन आए। आंद्रे रसेल ने विस्फोटक अंदाज दिखाया और 17 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। पूरन ने 29 गेंदों का सामना किया लेकिन वह सिर्फ 38 रन ही बना पाए। आखिरी में रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंदों में नाबाद 35 और गुडाकेश मोती ने 14 गेंदों में 33 रन बनाकर अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया।। इंग्लैंड की तरफ से साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं आदिल रशीद को तीन विकेट मिले।
फिल साल्ट ने जैकब बेथल के साथ मिलकर दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को फिल साल्ट ने विल जैक्स के साथ मिलकर धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 5.6 ओवर में 73 रन जोड़े, जिसमें जैक्स का योगदान सिर्फ 17 रन का ही रहा। कप्तान जोस बटलर की वापसी फीकी रही और वह गोल्डन डक पर आउट हो गए। यहां से साल्ट को जैकब बेथल का साथ मिला और इन दोनों ने 107 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 17वें ओवर में ही जीत दिला दी। साल्ट ने बेहतरीन शतक जड़ा और 54 गेंदों में नौ चौक्कों व छह छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली। वहीं बेथल ने भी 36 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए।