RCB Player Phil Salt Poor Form: वर्तमान में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो रहा है, जिसमें कुछ प्रमुख खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुए। इसमें इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल साल्ट का नाम भी शामिल है। साल्ट टूर्नामेंट में खेले तीन मैचों में एक बार भी 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाए। साल्ट की इस फॉर्म को देखकर आरसीबी का टीम मैनेजमेंट और फैंस काफी चिंता में होंगे।
फिल साल्ट का खराब फॉर्म जारी
बता दें कि फिल साल्ट आईपीएल 2025 में आरसीबी की ओर से खेलने वाले हैं, जो कि IPL 2024 में केकेआर की टीम का हिस्सा रहे थे। आरसीबी ने साल्ट को IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 11.50 करोड़ रूपये की मोटी रकम में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था। आरसीबी ने ये दांव उनके पिछले सीजन के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर लगाया था। लेकिन फिल साल्ट पिछले कुछ समय से जिस तरह से परफॉर्म कर रहे हैं, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि जैसे आरसीबी ने साल्ट को खरीदकर बड़ी गलती कर दी है।
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज साल्ट ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेली पिछली 12 पारियों में सिर्फ 1 बार 50 रनों के आंकड़े को पार किया है। बाकी मौकों पर उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से सभी को निराश ही किया है। इस वजह से साल्ट फैंस द्वारा टारगेट भी हो रहे हैं। आईपीएल में भी अगर साल्ट का ये लचर प्रदर्शन जारी रहता है, तो आरसीबी के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। फ्रेंचाइजी ने साल्ट को एक रणनीति के हिसाब से खरीदा है और अगर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो उसपर पानी फिर सकता है।
22 मार्च से होगा IPL 2025 का आगाज
आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट के पहले मैच में आरसीबी का सामना डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा, ये मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए रजत पाटीदार को अपना कप्तान घोषित किया है। ये पहले मौका होगा, जब पाटीदार कप्तानी करते हुए दिखेंगे। इससे पहले फाफ डू प्लेसी (2022 से) टीम के कप्तान हुआ करते थे, जो अब टीम का हिस्सा नहीं हैं।