वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ ग्रेनाडा में खेले गए तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड (England Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने जबरदस्त तरीके से शतक लगाया। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। फिल साल्ट ने कहा कि टीम में बात हो रही थी कि मैच विनर कौन है और मैं टीम को मैच जिताकर काफी खुश हूं।
फिल साल्ट ने इंग्लैंड की तरफ से तीसरे टी20 मुकाबले में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 56 गेंद पर 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
जोस बटलर के साथ साझेदारी काफी ज्यादा अहम रही - फिल साल्ट
फिल साल्ट को उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद उन्होंने बातचीत के दौरान कहा,
ऐसा लग रहा है कि लंबे समय से ये शतक आने वाला था। हम लोग टीम में मैच विनर के बारे में बात कर रहे थे और आज मैंने ये रोल निभाया। हमने आखिरी 5 ओवरों में 60-70 रन चेज करने का प्लान बनाया था। मैंने अपनी स्ट्रेंथ के हिसाब से बल्लेबाजी की। जोस बटलर के साथ पार्टनरशिप काफी अहम रही। वो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने ग्रेनाडा में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। इस टार्गेट को इंग्लैंड की टीम ने 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैरी ब्रूक ने आंद्रे रसेल के आखिरी ओवर में 24 रन बनाकर टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में इंग्लैंड का ये सबसे बड़ा रन चेज है। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने सीरीज में भी वापसी कर ली है।