3 बड़े खिलाड़ी जिनके लिए KKR कर सकती है IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RTM कार्ड का इस्तेमाल

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खिलाड़ियों को रिलीज करना आसान नहीं होगा (Photo Credit: BCCI)
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खिलाड़ियों को रिलीज करना आसान नहीं होगा (Photo Credit: BCCI)

KKR can use RTM card for these 3 players in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन कब होगा, इसको लेकर आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं दी गई है लेकिन फैंस अभी से उत्साहित हैं। हालांकि, इस बार तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई की तरफ से मेगा ऑक्शन को देखते हुए सभी फ्रेंचाइजी को कुछ खिलाड़ियों को डायरेक्ट रिटेन करने के साथ-साथ राइट टू मैच कार्ड यानी आरटीएम का भी विकल्प दिया जाएगा। काफी लोगों को इस कार्ड के बारे में पता होगा, जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि इसके माध्यम से फ्रेंचाइजी के पास अपनी टीम के खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन के दौरान दोबारा खरीदने का विकल्प रहता है। इसके लिए फ्रेंचाइजी को उतनी कीमत चुकानी पड़ती है, जितनी उस खिलाड़ी को ऑक्शन में किसी टीम द्वारा दी जा रही है।

Ad

मेगा ऑक्शन में कुछ टीमों को अपना स्क्वाड फिर से तैयार करने में मदद मिलेगी लेकिन उनके लिए नुकसान हो सकता है, जिनके पास पहले से ही एक संतुलित टीम है। कुछ ऐसा ही हाल 2024 सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का भी है। केकेआर के पास कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं लेकिन सब को डायरेक्ट रिटेन नहीं किया जा सकता। इसी वजह से कुछ खिलाड़ियों को राइट टू मैच कार्ड के जरिए फिर से टीम में शामिल किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके लिए केकेआर इस कार्ड का उपयोग कर सकती है।

Kolkata Knight Riders इन 3 खिलाड़ियों के लिए कर सकती है आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल

3. फिल साल्ट

Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स ने हालिया सीजन से पहले फिल साल्ट को जेसन रॉय के नाम वापस लेने के बाद रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था। साल्ट ने अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को पूरी तरह सही साबित किया और उन्होंने केकेआर को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था। साल्ट ने सीजन में 12 मैच खेले थे और 182 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे। हालांकि, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और मिचेल स्टार्क जैसे विकल्पों के कारण केकेआर साल्ट को शायद रिटेन ना कर पाए। इसी वजह से उन्हें आरटीएम कार्ड के जरिए दोबारा शामिल किया जा सकता है।

2. वेंकटेश अय्यर

बाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर कई सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हैं और उन्होंने भी टीम की तीसरी खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था। हालांकि, उन्हें रिटेन किया जाएगा ऐसा कहना मुश्किल है। इसके पीछे कई अन्य विकल्पों का होना है, जिसमें खुद कप्तान श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह जैसे नाम शामिल हैं। इसी वजह से वेंकटेश के लिए फ्रेंचाइजी आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।

1. वरुण चक्रवर्ती

केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी टीम का अहम हिस्सा हैं। वरुण ने सीजन दर सीजन टीम की कामयाबी में गेंदबाजी से अहम योगदान दिया है लेकिन इस बार उन्हें मजबूरी में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, फ्रेंचाइजी अपने इस अहम खिलाड़ी को ऐसे जाने नहीं देगी और इसी वजह से वरुण के लिए मेगा ऑक्शन के दौरान आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications