भारतीय टीम ने 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला, लेकिन टीम पहली जीत के लिए 20 सालों का इंतजार करना पड़ा और 1952 में भारत ने इंग्लैंड को मद्रास में हराते हुए पहली जीत दर्ज की। इसके अलावा भारत ने अपना पहला वनडे 1974 में, तो पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2006 में खेला।
वैसे तो भारत ने कई यादगार जीत दर्ज की है, जिसमें 1983 वर्ल्ड कप की जीत काफी अहम है। कपिल देव की कप्तानी में भारत ने जो वर्ल्ड कप जीता, तो वो भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम है। इसके अलावा भी भारतीय टीम ने कई यादगार जीत दर्ज की हैं।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की छक्कों से भरी तूफानी पारी, गेंद के साथ झटके 4 विकेट फिर भी टीम को मिली हार
हालांकि इस आर्टिकल में हम 2004 से लेकर मौजूदा समय तक भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत की यादगार तस्वीरों के ऊपर नजर डालेंगे:
#) भारत ने पाकिस्तान को 2004 में 2-1 से हराते हुए पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीती


#) भारत ने 2006 में वेस्टइंडीज को 1-0 से हराते हुए 1971 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज में कोई टेस्ट सीरीज जीती


#) इंग्लैंड को 2007 में 1-0 से हराते हुए भारत ने 1986 के बाद इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज जीती।


#) 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप को भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद जीता था


#) 2008 में ऑस्ट्र्रेलिया को सीबी सीरीज में हराने के बाद भारतीय टीम। भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे सीरीज जीती


#) भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। इस सीरीज के बाद भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तानों सौरव गांगुली और अनिल कुंबले ने संन्यास का ऐलान कर दिया था।


#) 2009 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पहली बार वनडे में और 1967 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज में हराया था


#) भारत ने 2011 में हुए वर्ल्ड कप में श्रीलंका को फाइनल में हराते हुए 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था


#) भारत ने 2013 में इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताबी जीत दर्ज की


#) 2018-2019 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम, ऑस्ट्रलिया को 2-1 से हराया था

