दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की उन चुनिंदा टीमों में शामिल हैं, जोकि पहले सीजन से अभी तक टूर्नामेंट खेल रही हैं और अभी तक खिताबी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं। दिल्ली की टीम इसके अलावा अभी तक एक बार भी फाइनल में भी नहीं पहुंची है।2008 से लेकर 2018 तक दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से आईपीएल में हिस्सा लेने वाले फ्रैंचाइजी ने पिछले साल अपना नाम बदलते हुए दिल्ली कैपिटल्स कर दिया। दिल्ली की टीम 2008, 2009, 2012 और 2019 में अंतिम 4 में पहुंचने में कामयाब हुए हैं।यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजरदिल्ली टीम के प्रदर्शन में निरंतरता में कमी का एक कारण यह भी है कि उन्होंने बहुत ज्यादा बदलाव किए हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आईपीएल के 12 सीजन में 11 खिलाड़ी दिल्ली टीम की कप्तानी कर चुके हैं।आइए नजर डालते हैं, जो आईपीएल में दिल्ली टीम के कप्तान रहे हैं: #) वीरेंदर सहवाग (52 मुकाबलों में 28 जीत और 24 हार)वीरेंदर सहवाग ने 2008, 2009 और 2012 में दिल्ली की कप्तानी की