Piyush Chawla Statement On Virat Kohli: टीम इंडिया के लिए खेल चुके स्पिनर अमित मिश्रा ने कुछ दिन पहले विराट कोहली को लेकर कहा था कि कप्तान बनने के बाद उनमें अलग सा बदलाव आया है। अमित का यह बयान काफी चर्चा में रहा था। मिश्रा ने कहा था कि मैं चीकू को तब से जानता हूं जब वो 14 साल के थे या 12 साल के रहे होंगे। चीकू और विराट कोहली कप्तान में काफी फर्क आ गया। इंसान को बदलना नहीं चाहिए। अब विराट कोहली पर उनके ही साथी खिलाड़ी रहे पीयूष चावला ने बड़ा बयान दिया है।
विराट कोहली पर क्या बोले पीयूष चावला?
हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान पीयूष चावला से पूछा गया कि क्यों विराट कोहली बदल गए हैं। इसके जवाब में चावला ने कहा, 'मैं विराट के साथ जितना भी खेला हूं, जितनी भी बार मिला हूं, मेरा तो अच्छा अनुभव रहा है। हमने जूनियर क्रिकेट साथ खेला है, आईपीएल में खेले और टीम इंडिया में साथ खेले तो मेरे साथ सारी चीजें अच्छी थीं। हर किसी का अपना-अपना सोचना होता है। हम आज भी मिलते हैं तो बहुत अच्छे से मिलते हैं। एशिया कप के दौरान जब वह खेल रहे थे तो मैं मैदान पर पारी की रिपोर्ट कर रहा था, तभी वह पास आने के बाद कहते हैं कि पीसी यार चल अच्छा सा ऑर्डर करें, क्योंकि हम दोनों खाने के काफी शौकीन थे। आज भी हमारे बीच वैसी ही बातचीत होती है जो 10 या 15 साल पहले होती थी।'
बता दें, विराट कोहली और पीयूष चावला ने काफी लंबे समय तक एक-साथ क्रिकेट खेला है। ये दोनों खिलाड़ी 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।
पीयूष चावला का कैसा रहा करियर
पीयूष चावला भारतीय टीम का हिस्सा लंबे समय से नहीं हैं, लेकिन वह आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं। फिलहाल, चावला मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। लेकिन इस बार उन्हें रिलीज किया जा सकता है। उनके इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 7 विकेट, वनडे में 32 विकेट और टी20 में 4 विकेट दर्ज हैं।