आईपीएल 2022 में केन विलियमसन की बल्लेबाजी को लेकर पियूष चावला ने दिया बड़ा बयान

केन विलियमसन के बल्ले से अभी तक ज्यादा रन नहीं निकले हैं (Photo Credit - IPLT20)
केन विलियमसन के बल्ले से अभी तक ज्यादा रन नहीं निकले हैं (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2022 (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की बल्लेबाजी को लेकर दिग्गज स्पिनर पियूष चावला (Piyush Chawla) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विलियमसन क्रीज में काफी ज्यादा वक्त ले रहे हैं जो आमतौर पर वो करते नहीं हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की अगर बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल कैंपेन की शुरूआत दो हार के साथ की थी लेकिन इसके बाद अगले पांच मैच लगातार जीत लिए। टीम इस वक्त अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और आज उनका मुकाबला गुजरात टाइटंस टीम के साथ है जो पहले पायदान पर हैं। ऐसे में ये मुकाबला काफी जबरदस्त हो सकता है। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है।

केन विलियमसन फॉर्म हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं - पियूष चावला

वहीं टीम के कप्तान केन विलियमसन अभी तक उस तरह की पारी नहीं खेल पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इसको लेकर पियूष चावला ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

केन विलियमसन ने अभी तक अच्छा फॉर्म नहीं दिखाया है। वो क्रीज में काफी वक्त ले रहे हैं जो आमतौर पर वो करते नहीं हैं। कई बार ऐसा फेज आता है जब आप प्लानिंग के हिसाब से चीजों को नहीं कर पाते हैं। विलियमसन इस वक्त फॉर्म हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। निश्चित तौर पर वो फॉर्म में वापसी करेंगे लेकिन देखने वाली बात होगी कि ऐसा कब होता है।

पियूष चावला के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक अपने सातों मुकाबलों में टॉस जीता है। अगर टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो फिर देखने वाली बात होगी कि वो कितना बड़ा टार्गेट सेट करते हैं। उन्हें अपने गेंदबाजों के लिए एक बड़ा टार्गेट रखना होगा।

Quick Links