आईपीएल के 13वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया 19 दिसंबर को कोलकाता में पूरी हुई। सभी टीमों ने अपने-अपने मनपसंद खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने भी कई शानदार खिलाड़ियों को नीलामी के दौरान खरीदा। पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ में खरीदा और अपने मध्यक्रम को मजबूत किया। आपको बता दें कि इससे पहले भी मैक्सवेल पंजाब के लिए खेल चुके हैं और कप्तानी भी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की पूरी लिस्ट
इसके अलावा उन्होंने शेल्डन कॉटरेल और क्रिस जॉर्डन को खरीद कर अपनी गेंदबाजी को मजबूत किया। पंजाब ने दीपक हुडा, रवि बिश्नोई और इशान पोरेल को भी अपनी टीम में शामिल किया। पंजाब के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर जेम्स नीशम उन्हें मात्र 75 लाख रुपए में मिल गए। नीलामी के बाद पंजाब की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है:
आइए जानते हैं नीलामी के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम किस प्रकार है:
क्रिस गेल, के एल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, मंदीप सिंह, सरफराज खान, जेम्स नीशम, कृष्णप्पा गौतम, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस जॉर्डन, निकोलस पूरन, मुजीब जादरण, अर्शदीप सिंह, दीपक हूडा, रवि विश्नोई, इशान पोरेल, करुण नायर, जगदीशन सुचित, हरप्रीत बरार, हार्डस विल्जोएन, तजिंदर सिंह ढिल्लो, प्रभसिमरन सिंह और दर्शन नालकंडे।