चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ IPL 2021 के मैच से पहले विराट कोहली ने कड़ी ट्रेनिंग की

आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ मैच से पहले जिम में कड़ी ट्रेनिंग की
आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ मैच से पहले जिम में कड़ी ट्रेनिंग की

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 35वां मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा। विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्‍व वाली आरसीबी की टीम इस मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

आरसीबी को इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 9 विकेट की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। वहीं चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम अपनी विजयी लय बरकरार रखना चाहेगी। सीएसके ने अपने पहले मैच में गत चैंपियंस मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया था।

सीएसके के खिलाफ महत्‍वपूर्ण मैच से पहले विराट कोहली ने जिम में जमकर पसीना बहाया और कड़ी ट्रेनिंग की। कोहली अपनी बेहतर फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। आरसीबी के कप्‍तान ने जिम में ट्रेनिंग करने की क्लिप शेयर की और कैप्‍शन लिखा, 'उदय और परिश्रम।'

विराट कोहली का इस समय बल्‍ले से अच्‍छा प्रदर्शन नहीं चल रहा है। सीएसके के खिलाफ वह अपनी खोई हुई लय हासिल करके आरसीबी को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।

विराट कोहली अच्‍छा प्रदर्शन करने को बेताब: माइक हेसन

आरसीबी के हेड कोच माइक हेसन ने कहा कि विराट कोहली ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वह फ्रेंचाइजी के लिए बेहतर प्रदर्शन को बेताब हैं। हेसन का मानना है कि कोहली ने नेट सेशन पर ज्‍यादा समय बिताया और इससे उन्‍हें अपनी लय दोबारा हासिल करने में मदद मिली।

आरसीबी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए माइक हेसन ने कहा, 'विराट कोहली ने कई बार अतिरिक्‍त नेट सेशन किया। हमारे कुछ बल्‍लेबाज ऐसा करने पर ध्‍यान देते हैं जब उन्‍हें अतिरिक्‍त मौके मिलते हैं। विराट कोहली अच्‍छा प्रदर्शन करने को बेताब है। वह विश्‍वास हासिल करने के लिए वन ऑन वन सेशन कर रहा है। वह अपनी लय दोबारा हासिल करना चाहते हैं और उन्‍होंने कहा कि नेट सेशन में वह उन्‍हें मिल गई है।'

विराट कोहली ने मौजूदा आईपीएल में अब तक 8 मैचों में 29 की औसत से 203 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। कोहली का बल्‍ले के साथ फॉर्म अहम है क्‍योंकि आरसीबी अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में जुटी है।

आरसीबी की टीम इस समय अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर है और सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज करके वो इसमें सुधार करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications