Plane Crash in Barbados : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला जाना है। लेकिन इस फाइनल मैच से पहले ही बारबाडोस में बड़ा हादसा हो गया है। बारबाडोस एयरपोर्ट पर एक प्लेन क्रैश हो गया, जिससे एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद करना पड़ा। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अपने परिवार समेत कई घंटे तक एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे।
दरअसल दक्षिण अफ्रीका की टीम को फाइनल मैच के लिए बारबडोस पहुंचना था लेकिन उनके फ्लाइट पकड़ने से पहले ही बारबडोस में एक निजी विमान की लैंडिंग फेल हो गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और एयरपोर्ट अधिकारियों ने सुरक्षा जांच के मद्देनजर फ्लाइट की लैंडिंग और टेक ऑफ पर रोक लगा दी। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी काफी देर तक एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे।
खबरों के मुताबिक बारबाडोस एयरपोर्ट पर एक छोटे निजी विमान की लैंडिंग फेल हो गई। इसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने पूरे एयरपोर्ट को जांच के लिए बंद कर दिया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उसी वक्त दक्षिण अफ्रीका की टीम त्रिनिदाद से बारबाडोस के लिए फ्लाइट ले रही थी। हालांकि बारबाडोस में एयरपोर्ट बंद किए जाने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी और उनका पूरा परिवार त्रिनिदाद एयरपोर्ट पर ही फंस गया। इसके 6 घंटे बाद टीम ने उड़ान भरी और तब जाकर बारबाडोस पहुंचे। इस दौरान फाइनल मैच के कुछ ऑफिशियल्स भी त्रिनिदाद में फंसे रहे।
लैंडिग गियर नहीं खुलने से हुआ हादसा
GAIA की कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट शार्लीन ब्राउन ने बारबाडोस एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया,
ऐसा लगता है कि प्राइवेट एयरक्राफ्ट का लैंडिंग गियर नहीं खुला लेकिन इस वक्त ये रनवे पर खड़ा है। इस विमान में कुल तीन लोग सवार थे और तीनों लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के अलावा भारतीय टीम भी फाइनल मैच के लिए बारबाडोस पहुंच गई है। भारत ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला गयाना में खेला और वहां से बारबाडोस के लिए उड़ान भरी। अब दोनों टीमों के बीच 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा।