4 खिलाड़ी जिन्होंने 400 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं 

400 से ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले 4 खिलाड़ी, 500 का भी रिकॉर्ड पार
400 से ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले 4 खिलाड़ी, 500 का भी रिकॉर्ड पार

टी20 क्रिकेट की शुरुआत 2003 में हुई थी और तब से लेकर अभी तक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कई चौंकाने वाले रिकॉर्ड बन चुके हैं। टी20 क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अलग-अलग देशों की लीग में अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हैं। टी20 के कई दिग्गज दुनियाभर की अलग-अलग लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं और इसमें वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सबसे ऊपर हैं।

टी20 में अगर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो टॉप 10 में वेस्टइंडीज के पांच खिलाड़ी हैं। अभी तक टी20 क्रिकेट में 38 खिलाड़ियों ने 300 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के 7 खिलाड़ी हैं। अगर टी20 अंतरराष्ट्रीय के रिकॉर्ड का जिक्र करें तो अभी तक 8 खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं, जिसमें टॉप पर शोएब मलिक (116 मैच) हैं।

टी20 क्रिकेट में अभी तक सिर्फ चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 400 से ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है और उसमें से तीन खिलाड़ी वेस्टइंडीज के हैं।

आइये नजर डालते हैं कौन हैं यह चार खिलाड़ी:

# शोएब मलिक (443 मैच)

शोएब मलिक भी 400 मैच खेलने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शामिल
शोएब मलिक भी 400 मैच खेलने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शामिल

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक 400 टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो वेस्टइंडीज से नहीं हैं। शोएब मलिक ने अभी तक 25 टीमों की तरफ से कुल मिलाकर 443 मैच खेले हैं।

पाकिस्तान के अलावा शोएब मलिक ने बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स, सेंट्रल पंजाब, चिट्टागोंग वाइकिंग्स, कोमिला विक्टोरियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, गयाना अमेज़न वॉरियर्स, होबार्ट हरिकेन्स, आईसीसी वर्ल्ड XI, इस्लामाबाद, जाफना स्टैलियन्स, जोज़ी स्टार्स, कराची किंग्स, कराची वाइट्स, खैबर पख्तूनख्वा, मुल्तान सुल्तांस, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स, पाकिस्तान XI, पेशावर जल्मी, राजशाही रॉयल्स, सियालकोट रीजन, सियालकोट स्टैलियन्स, सदर्न पंजाब, उवा नेक्स्ट और वॉरविकशायर की तरफ से टी20 मैच खेले हैं।

शोएब मलिक ने 443 मैचों में 67 अर्धशतक की मदद से 11033 रन बनाये हैं। इसके अलावा उन्होंने 152 विकेट और 177 कैच भी लिए हैं।

# क्रिस गेल (448 मैच)

क्रिस गेल ने अभी तक 448 मैच खेल लिए हैं
क्रिस गेल ने अभी तक 448 मैच खेल लिए हैं

वेस्टइंडीज के दिग्गज और टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में पहचाने जाने वाले क्रिस गेल ने अपने करियर में अभी तक 448 मैच खेले हैं। दुनियाभर की अलग-अलग टी20 लीग में खेलने वाले गेल ने अभी तक 28 टीमों की तरफ से टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम भी शामिल है।

वेस्टइंडीज के अलावा गेल ने बल्ख लेजेंड्स, बरिसाल बुल्स, बरिसाल बर्नर्स, चाटोग्राम चैलेंजर्स, चिट्टागोंग वाइकिंग्स, ढाका ग्लैडिएटर्स, जमैका, जमैका तलाहवाज, जोजी स्टार्स, कराची किंग्स, किंग्स XI पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स, लाहौर कलंदर्स, लायंस, मताबेलेलैंड टस्कर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, पीसीए मास्टर्स XI, पंजाब किंग्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, रंगपुर राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, समरसेट, सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स, स्टैनफोर्ड सुपरस्टार्स, सिडनी थंडर, वेस्ट इंडियन XI और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 मैच खेले हैं।

क्रिस गेल ने 448 मैचों में 22 शतक और 87 अर्धशतक (विश्व रिकॉर्ड) की मदद से रिकॉर्ड 14276 रन बनाये हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 175*, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। गेल ने इसके अलावा टी20 में 82 विकेट और 99 कैच भी लिए हैं।

# ड्वेन ब्रावो (506 मैच)

ड्वेन ब्रावो ने टी20 में 550 विकेट लिए हैं
ड्वेन ब्रावो ने टी20 में 550 विकेट लिए हैं

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 500 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं। ब्रावो भी काफी अलग-अलग टी20 लीग में खेलते हुए दिखते हैं और इसी वजह से उनके कुल मैचों की संख्या अभी 506 है। ब्रावो ने अभी तक 24 टीमों की तरफ से टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें वेस्टइंडीज की टीम शामिल हैं।

इन 24 टीमों में वेस्टइंडीज के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स, चिट्टागोंग किंग्स, कोमिला विक्टोरियंस, ढाका डायनामाइट्स, डॉल्फिंस, एसेक्स, गुजरात लायंस, केंट, लाहौर कलंदर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, मेलबर्न स्टार्स, मिडिलसेक्स, मुंबई इंडियंस, पार्ल रॉक्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स, सरे, सिडनी सिक्सर्स, ट्रिनबागो नाइटराइडर्स, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील, विक्टोरिया और वेस्ट इंडियन XI शामिल है।

ड्वेन ब्रावो ने 506 मैचों में 6601 रन (20 अर्धशतक) बनाने के अलावा रिकॉर्ड 550 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 245 कैच भी लिए हैं।

# किरोन पोलार्ड (568 मैच)

किरोन पोलार्ड के नाम सबसे ज्यादा टी20खेलने का रिकॉर्ड
किरोन पोलार्ड के नाम सबसे ज्यादा टी20खेलने का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान किरोन पोलार्ड 500 टी20 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी थे। श्रीलंका के खिलाफ 2020 में पल्लेकेले में पहला टी20 खेलने के बाद पोलार्ड ने यह रिकॉर्ड बनाया था। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले पोलार्ड ने कुल मिलाकर 17 टीमों की तरफ से टी20 मुकाबले खेले हैं।

इसमें वेस्टइंडीज और मुंबई इंडियंस के अलावा एडिलेड स्ट्राइकर्स, बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स, केप कोबराज, ढाका डायनामाइट्स, ढाका ग्लैडिएटर्स, कराची किंग्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, मुल्तान सुल्तांस, पेशावर ज़ल्मी, समरसेट, साउथ ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया स्टार्स, स्टैनफोर्ड सुपरस्टार्स, ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और त्रिनिदाद और टोबैगो की टीम शामिल है।

पोलार्ड ने 568 टी20 मैचों में एक शतक और 56 अर्धशतक की मदद से 11236 रन बनाने के अलावा 300 विकेट भी लिए हैं। पोलार्ड ने साथ ही 313 कैच भी लिए हैं, जो एक विश्व रिकॉर्ड है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications