# ड्वेन ब्रावो (506 मैच)
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 500 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं। ब्रावो भी काफी अलग-अलग टी20 लीग में खेलते हुए दिखते हैं और इसी वजह से उनके कुल मैचों की संख्या अभी 506 है। ब्रावो ने अभी तक 24 टीमों की तरफ से टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें वेस्टइंडीज की टीम शामिल हैं।
इन 24 टीमों में वेस्टइंडीज के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स, चिट्टागोंग किंग्स, कोमिला विक्टोरियंस, ढाका डायनामाइट्स, डॉल्फिंस, एसेक्स, गुजरात लायंस, केंट, लाहौर कलंदर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, मेलबर्न स्टार्स, मिडिलसेक्स, मुंबई इंडियंस, पार्ल रॉक्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स, सरे, सिडनी सिक्सर्स, ट्रिनबागो नाइटराइडर्स, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील, विक्टोरिया और वेस्ट इंडियन XI शामिल है।
ड्वेन ब्रावो ने 506 मैचों में 6601 रन (20 अर्धशतक) बनाने के अलावा रिकॉर्ड 550 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 245 कैच भी लिए हैं।